बिहार दिवस पर कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा)। प्रखंड अंतर्गत औराय पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चेंगाही में बिहार स्थापना दिवस को समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तत्पश्चात विद्यालय परिवार द्वारा सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक गौतम कुमार की देखरेख व शिक्षक श्रीनिवास कुमार के संचालन में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उपस्थित छात्र छात्राओं के बिहार स्थापना दिवस के मौके पर बिहार की विशेषता, धार्मिक व पौराणिक स्थल, संस्कृति, सभ्यता आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं के बीच भाषण, क्विज, निबंध, पेंटिग, रंगोली व सुगम संगीत आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित किए गए विभिन्न प्रतियोगिता में सफल रहने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाध्यापक गौतम कुमार सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। मौके पर शिक्षक सत्यप्रकाश गुप्ता, मु.शाहनवाज अख्तर, विविध कुमार, माला सिन्हा, पूजा कुमारी सहित काफी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। उदाकिशुनगंज में किया गया पौधारोपण संवाद सूत्र, उदाकिशुनगंज (मधेपुरा) : उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में बिहार दिवस पर कार्यक्रमों की धूम रही। जगह जगह विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य कार्यक्रम अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ राजीव रंजन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। यहां पर अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने पौधारोपण कर बिहार दिवस मनाया। बिहार दिवस को लेकर विभिन्न कार्यालयों को जगमग कर दिया गया। अनुमंडल कार्यालय को कई रंगों के बल्ब की रोशनी से जगमगाया गया। मौके पर बिहार के अस्तित्व में आने और इसके स्वाभिमान पर चर्चा की गई। एसडीएम राजीव रंजन कुमार सिन्हा ने कहा कि 22 मार्च 1912 को बिहार राज्य का गठन हुआ। उस समय ब्रिटिश सरकार ने पहली बार इस क्षेत्र को बंगाल से अलग किया और इसे एक स्वतंत्र राज्य बनाया। उन्होंने कहा कि 1764 में लड़ी गई ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ अवध के मुगल राजा शाह आलम द्वितीय नवाब और बंगाल के नवाब की संयुक्त सेना के बीच बक्सर की लड़ाई के लिए लोगों का एक बड़ा समूह भी इस दिन को याद करता है। कार्यक्रम में एसडीपीओ सतीश कुमार, डीसीआरएल कुंदन कुमार व अन्य मौजूद थे।


अन्य समाचार