शिक्षकों के पटना मार्च को लेकर संपर्क

संसू , महिषी (सहरसा)। शनिवार को प्रखंड नियोजित शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रवीण कुमार के नेतृत्व में नियोजित शिक्षकों के एक शिष्टमंडल ने प्रखंड के विद्यालयों का भ्रमण किया। इस दौरान नियोजित शिक्षकों को आगामी आठ मार्च को पटना में प्रारंभिक शिक्षक संघ की मांगों के समर्थन में होने वाले विधानसभा घेराव में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया गया। प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण कुमार एवं सचिव पांडव नारायण पंडित ने बताया कि पुराना पेंशन सहित अन्य मांगों के समर्थन में प्रदेश संघ के आह्वान पर आगामी आठ मार्च को पटना में विधानसभा घेराव किया जाना है। विद्यालय भ्रमण के दौरान संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण कुमार, सचिव पांडव नारायण पंडित के अतिरिक्त सुधीर कुमार, अरविद चौधरी,अनोज सिंह,अजय प्रेम,चंद्रकिशोर शर्मा,प्रणव कुमार,रमण कुमार,कुंदन कुमार राजीव झा,सहित अन्य शिष्टमंडल में शामिल थे।


-----
जमीन विवाद में मारपीट, दो जख्मी
संसू ,महिषी (सहरसा) : महिषी थाना क्षेत्र के पस्तवार में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक पक्ष की रीना कुमारी व रामदुलार पासवान जख्मी को गए। जख्मी को इलाज के लिए महिषी सीएचसी लाया गया जहां उपस्थित डाक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के उपरांत गंभीर रूप से जख्मी रामदुलार पासवान को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस संबंध में रीना कुमारी द्वारा महिषी थाना में अपने ही गांव के जीवछ पासवान ,मलकित पासवान ,सरीता देवी ,उर्मिला देवी ,आकाश कुमार पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। थाना में दिए आवेदन में कहा गया है कि उपरोक्त लोगों द्वारा उनके घर से निकलने के लिए पूर्व के रास्ते का घेराबंदी कर बंद कर दिया गया।जब उनसे रास्ता खोलने को कहा गया तो वो सभी उनलोगों के साथ मारपीट करने लगे।वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में स्थल जांच के लिए पदाधिकारी को भेजा गया है।

अन्य समाचार