छेड़खानी का विरोध करने पर मनचलों ने की लड़की की पिटाई

संसू, बैजनाथपुर ( सहरसा) : सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र में छेड़खानी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार की अहले सुबह को बैजनाथपुर - सबैला मुख्य मार्ग स्थित ओम चिमनी के पास एक बाइक पर सवार दो मनचलों ने बीच सड़क पर एक नाबालिग छात्रा को रोककर छेड़खानी का प्रयास किया। छात्रा के विरोध करने पर उसकी डंडों से पिटाई कर दी। जब तक लोग मौके पर पहुंचते मनचले बाइक पर सवार होकर फरार हो गये। पीड़ित नाबालिग छात्रा खजुरी गांव की है। वह इंटर परीक्षा की तैयारी को लेकर बैजनाथपुर चौक स्थित एक कोचिग में पढ़ने जा रही थी। पीड़ित छात्रा ने बताया कि दोनों युवक जान पहचान का लग रहा था लेकिन मुंह को काला गमछी से बांध रखा था जिससे उसे पहचान नही पाए।


मालूम हो कि एक सप्ताह पूर्व बैजनाथपुर चौक पर एक छात्रा के साथ बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के खजुरी राम टोला निवासी मुरली राम के पुत्र आशीष कुमार ने उसके साथ छेड़खानी की। पीड़ित छात्रा के स्वजनों ने बीच चौराहे पर पकड़ कर चप्पल से पिटाई कर दी। लोगों की भीड़ जुट गई। हालांकि लोगों ने पीड़ित छात्रा के स्वजनों को समझा-बुझाकर युवक को भगा दिया गया। लोगों ने वरीय पुलिस अधिकारी से सुबह, शाम एवं दोपहर पुलिस गश्ती बैजनाथपुर चौक स्थित चारों तरफ मुख्य मार्ग एवं बायपास नहर के पास बढ़ाने की मांग की है ताकि छात्राओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो। इस संबंध में पुलिस शिविर प्रभारी मजबुद्वीन अहमद ने बताया कि छेड़खानी के मामले को लेकर हमें जानकारी नहीं है। पीड़ित या स्वजनों ने आवेदन नहीं दिया है। आवेदन प्राप्त होने पर कार्रवाई की जाएगी।

अन्य समाचार