- समय पर लें अपनी दूसरी डोज
जासं, सहरसा : जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग लोगों को घर-घर जाकर कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। जिले में अब तक 11 लाख 32 हजार से अधिक लोगों को टीका की पहली खुराक दी जा चुकी है। कहा कि कुछ ही दिनों में नया साल आने वाला है। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका बनीं हुई हैं। जिले में अभी तक इसके किसी प्रकार के विपरीत परिणाम देखने को नहीं मिले हैं। लेकिन सर्तक व सचेत रहकर व कोरोना अनुरूप व्यवहार करना जरूरी है।
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के नये वेरिएंट ओमिक्रोन के संक्रमण की खबरें देश के अन्य भागों से आ रही हैं। इस नये वैरिएंट से बचाव के लिए आप सचेत एवं सर्तक रहते हुए कोरोना अनुरूप व्यवहारों को अवश्य अपनायें। तभी नये वेरिएंट के संक्रमण का प्रसार रोकने में हम सफल हो पायेंगे।
---- समय पर लें अपनी दूसरी डोज
---
जिलाधिकारी कौशल कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा जिले में चल रहे कोरोना टीकाकरण में दूसरा डोज लेने वालों का प्रतिशत काफी अच्छा है। अबतक कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज का समय पूरा हो चुकने बाद भी अपनी दूसरी डोज नहीं ली है वो अपने नजदीकी टीकाकरण सत्र स्थलों पर जाकर दूसरी डोज अवश्य लें। सरकार द्वारा ऐसे लोगों को जो समय पर अपनी दूसरी डोज ले रहे हैं प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कार भी प्रदान कर रही है। इसलिए समय पर अपनी दूसरी डोज लेते हुए आप पुरस्कार प्राप्त कर कोरोना संक्रमण से पूर्ण रूप से सुरक्षित भी होते हैं।