शत प्रतिशत लोगों का कराएं कोरोना टीकाकरण, आगे खतरा बरकरार

संसू.,रामगढ़ चौक (लखीसराय) : कोरोना अब ओमिक्रोन के रूप में फैल रहा है। भारत में भी इसका संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इससे पहले कोरोना टीकाकरण का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना होगा। एक भी व्यक्ति टीका से वंचित नहीं रहे यह सुनिश्चित करना हर किसी का अधिकार है। सामूहिक प्रयास से ही कोरोना से बचाव किया जा सकता है। रामगढ़ चौक प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी भवन में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए समीक्षा बैठक की। स्वास्थ्य विभाग के अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक नीरज कुमार मंगलम ने बताया कि रामगढ़ चौक प्रखंड में टीकाकरण का लक्ष्य 63,346 है जिसमें 46,158 व्यक्ति अभी तक प्रथम टीका ले चुके हैं। कुल टीकाकृत व्यक्ति 46,158 में से 34,876 व्यक्ति ही दूसरा डोज ले पाए हैं। 11,282 लोगों ने अब तक टीका का दूसरा डोज नहीं लिया है। बीडीओ ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अमृता रंजन, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नसीम अख्तर, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विकास पांडेय, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी राजेश कुमार, प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी पंकज कुमार एवं प्रखंड के कृषि, आवास व जन वितरण प्रणाली दुकानदार और विकास मित्रों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि आप सभी सौ प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने में अपनी भूमिका निभाएं। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अमृता रंजन ने बताया कि हमने अपने सभी सेविका सहायिका को अपने-अपने पोषक क्षेत्र में टीकाकृत व्यक्ति का सर्वे करने का निर्देश जारी किया है। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद हमें यह जानकारी हो जाएगी किन-किन क्षेत्र में कितने व्यक्ति अभी तक टीका नहीं लगवाए हैं। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पंकज कुमार ने भी स्पष्ट तौर पर बताया कि जन वितरण प्रणाली की दुकान पर जितने भी लाभुक अनाज का उठाव करने आ रहे हैं सभी से टीकाकरण प्रमाण पत्र दिखाने के बाद ही अनाज देने को कहा गया है।


अन्य समाचार