संवाद सहयोगी, लखीसराय : शहर के बालिका विद्यापीठ विद्यालय स्थित गीता मंदिर प्रेक्षागृह में रविवार को उद्गम डेवलपमेंट फाउंडेशन के तत्वावधान में किशोरी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने फाउंडेशन के प्रमुख अजय कुमार, विद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र कुमार सिंह, चिकित्सक डाक्टर पूनम कुमारी, डा. पंकज कुमार, डा. शरद के साथ मिलकर संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान गाकर अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र कुमार सिंह ने बालिका विद्यापीठ शिक्षण संस्थान के इतिहास एवं शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी देते हुए अतिथियों को उससे अवगत कराया। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने बालिका विद्यापीठ संस्थान की प्रशंसा की तथा उपस्थित किशोरियों को उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया । अतिथियों ने कहा कि आज विमेन लिबरेशन की जगह विमेन एंपावरमेंट ने ले लिया है। जो निश्चित रूप से महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। अतिथियों ने महिला सशक्तिकरण की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण का लाभ दिया गया है। कार्यक्रम में छात्राओं को कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट आने की संभावना जताते हुए सावधान और सतर्क रहने को कहा गया। फाउंडेशन की ओर से आयोजित हिदी निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त नवम कक्षा की छात्रा पल्लवी कुमारी, द्वितीय स्थान प्राप्त दसवीं कक्षा की छात्रा सोनल कुमारी एवं तृतीय स्थान प्राप्त आंठवी कक्षा की छात्रा काजल कुमारी को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में डा. पूनम कुमारी, डा. पंकज कुमार एवं डा. शरद ने किशोरी जागरूकता अभियान के परिपेक्ष्य में किशोरियों में सामान्य अंदरूनी बीमारियों एवं समस्याओं के बारे में जानकारी देते हुए उस पर विस्तार से चर्चा की और स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति छात्राओं को जागरूक किया। कार्यक्रम में सभी छात्राओं के बीच फाउंडेशन द्वारा सेनेटरी पैड का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में खेल शिक्षक विभूति कुमार, शिक्षिका रूपम कुमारी, सरिता कुमारी, रेखा कुमारी, राधा किशोर मंडल, वरूण मांझी, पार्था सरकार, रजनीश कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा।