संवाद सूत्र, सहरसा: शुक्रवार को शहर के जेल कोलोनी मध्य विद्यालय में विश्व दिव्यांगता दिवस समारोह आयोजित किया गया। बिहार शिक्षा परियोजना सहरसा इकाई द्वारा आयोजित समारोह का उदघाटन डीपीओ स्थापना डा. सुनील कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। स्कूल में अध्ययनरत हर बच्चों को राज्य सरकार की ओर से सुविधाएं दी जा रही है। बच्चों को शिक्षा मुहैया कराने के लिए ग्रामीण स्तर पर कई योजनाएं धरातल पर चल रही है। इस मौके पर स्कूल परिसर में दिव्यांग छात्र- छात्राओं के बीच कई प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें जिलेबी दौड़, ट्राई साइकिल दौड़, सौ मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय स्थान पर आनेवाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए अन्य चयनित बच्चों को भी स्वेटर व बैग दिया गया। जिले के 134 बच्चों को स्वेटर, जूता व अन्य सामग्री दी गयी। प्रखंडवार प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले बच्चों को स्वेटर दिया गया। समावेशी शिक्षा के संभाग प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि विश्व दिव्यांगता दिवस समारोह के दौरान पहले प्रभात फेरी निकाली गयी। जिसका शुभारंभ डीपीओ एमडीएम अमित कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया। वहीं विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर कोसी क्षेत्रीय विकलांग, विधवा, वृद्ध कल्याण समिति द्वारा समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्ष विनय भूषण प्रसाद ने दिव्यांग जनों को विश्व दिव्यांग दिवस की महत्ता से अवगत कराते हुए कहा कि हम दिव्यांगजन एकजुट होकर अपनी समस्या के समाधान हेतु सजग होकर होकर एक साथ मिलकर संस्थान को सहयोग प्रदान करें। डीएम को नौ सूत्री ज्ञापन विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर देने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में महासचिव मोहन कुमार, सचिव दिलीप भगत, कोषाध्यक्ष दिलीप साह, विशेष शिक्षक मुकेश कुमार यादव एवं महानंद लाल दास, प्रो. सुनील कुमार झा, सुनील ठाकुर, उमेश कुमार, शिवराम शर्मा, पूनम देवी , शत्रुघ्न साह, अवधेश राम, कैलू मल्लिक का सहयोग रहा।
कार्यालय से अनुपस्थित कर्मियों से मांगा गया स्पष्टीकरण यह भी पढ़ें