कार्यालय से अनुपस्थित कर्मियों से मांगा गया स्पष्टीकरण

संस, सहरसा: दैनिक जागरण के आन द स्पाट के माध्यम से सिमरीबख्तियारपुर कृषि कार्यालय की उजागर खामियों के आधार पर जिला कृषि पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारी व कर्मी से स्पष्टीकरण पूछा है। शुक्रवार को दैनिक जागरण के पेज नंबर पांच पर कृषि कार्यालय में नहीं रहते साहब समन्वयकों की हो रहे बल्ले- बल्ले शीर्षक से छपी खबर जिला कृषि पदाधिकारी दिनेश प्रसाद सिंह ने तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। दैनिक जागरण ने आन द स्पाट के माध्यम से रबी खेती के समय खाद के हाहाकार के बीच कृषि कर्मियों की लापरवाही को विस्तार से उजागर किया। इस खबर में अपने- अपने कार्यों के लिए आए कई किसानों के बैरंग लौटने की जानकारी भी दी गई। आन द स्पाट के दौरान कई कक्षों में ताला लगा मिला, जबकि कार्यालय समयावधि के कुछ घंटे बाद कर कई कर्मी उपस्थित नहीं हुए। जागरण संवाददाता द्वारा कई कर्मियों ने मोबाइल पर संपर्क भी किया गया, जिनका जवाब संतोषजनक नहीं रहा है। जिला कृषि पदाधिकारी ने इसे कार्यरत अधिकारियों व कर्मियों की लापरवाही माना है। उन्होंने दैनिक जागरण पत्र में प्रकाशित आन द स्पाट को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए संबंधित कर्मियों से स्पष्टीकरण तलब किया है। स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं होने पर इनलोगों के विरूद्ध अन्य कार्रवाई की जाएगी।


---------------
पतरघट के खाद विक्रेता से जवाब-तलब
---
शुक्रवार को दैनिक जागरण के पेज चार पर प्रकाशित कृषि सलाहकार को मिली जान मारने की धमकी शीर्षक खबर जिला कृषि पदाधिकारी ने संबंधित खाद- बीज दुकानदार से जवाब-तलब किया है। इस खबर में कृषि सलाहकार द्वारा खाद बीज दुकानदार चंदन उर्फ चंदू को किसानों से खाद- बीज खरीद में अधिक राशि नहीं लिए जाने पर दुकानदार द्वारा जान मारने की धमकी की बात कही गई थी। इस धमकी की शिकायत संबंधित किसान सलाहकार द्वारा वरीय अधिकारियों को भी दी गई थी। दैनिक जागरण में प्रकाशित इस खबर को गंभीरता से लेते हुए जिला कृषि पदाधिकारी ने संबंधित दुकानदार से भी स्पष्टीकरण तलब किया है।

अन्य समाचार