युवाओं में बढ़ रही नशाखोरी और अपराध में लिप्त होने की ललक

संवाद सूत्र, सहरसा : शहर और उसके आसपास के इलाकों में इनदिनों बाइक सवार बदमाशों की हरकतें बढ़ गई है। सौ रुपये तक के लिए बदमाश लूटपाट में शामिल हो रहे हैं। अपराध का नया ट्रेंड अब सामने आ रहा है। अपराध के रास्ते अपनी मंजिल तलाशने वाले युवा अपने वर्तमान के साथ भविष्य भी अंधकारमय बना रहे हैं। देर-सबेर वो पुलिस हत्थे चढ़ते हैं और फिर कोर्ट कचहरी का चक्कर काटते अपनी जवानी बर्बाद कर बैठते हैं। इन अपराधों में संलिप्त अधिकांश युवा नशे के आदी होते हैं। जो अपनी जरूरत पूरी करने के लिए अपराध को अंजाम दे रहे हैं।


हाल ही में शहर से सटे रहुआमणि नहर के पास बाइक सवार बदमाश पिस्तौल के बल पर नया बाजार निवासी व्यापारी मुन्ना कुमार को लूटने की कोशिश की। लूट में असफल होने पर गोली चला दी। संयोगवश गोली युवक को नहीं लगी। इससे पहले भी सड़क निर्माण में कार्य कर रहे एक रोड रोलर के चालक को बदमाशों ने कहरा कुटी से आगे पिस्तौल के बल पर लूटपाट की और जाते-जाते बाइक सवार बदमाशों ने उसे गोली मारकर जख्मी कर दिया। इस कर्मी के पास महज मात्र एक सौ बीस रुपये थे। शहर के हवाई अडडा के पास भी लगातार छिनतई व लूट की घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो जाते हैं। हवाई अड्डा के समीप लूट में महज कुछ रुपये ही बदमाशों मिले। शहर के शिवपुरी- बायपास रोड में भी बाइक सवार बदमाश सुनसान जगह देखते ही आते- जाते लोगों को रोककर पिस्तौल के बल पर मोबाइल व रुपये लूटा गया। एक माह पहले तो बदमाशों ने पीछा कर रहे लोगों पर गोली चला दी। जिससे एक युवक जख्मी भी हुआ। जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इधर एसपी लिपि सिंह के निर्देश पर सदर पुलिस ने लूटपाट करने में शामिल पांच बदमाशों को सुलिदाबाद से गिरफ्तार किया था। एसपी लिपि सिंह ने कहा कि बाइक बदमाशों को चिन्हित किया जा चुका है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

अन्य समाचार