48 घंटे के अंदर सुनिश्चित करें किसानों का भुगतान

संस, सहरसा: मंगलवार को खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 अंतर्गत धान अधिप्राप्ति की समीक्षात्मक बैठक जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में हुई। डीसीओ शिवशंकर कुमार ने बताया कि जिलान्तर्गत कुल चयनित 141 पैक्सों को धान खरीद के लिए चयनित किया गया है। अबतक 131 पैक्स-व्यापार मंडल द्वारा 610 कृषकों से 3771.73 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। डीएम ने खरीद में तेजी लाने तथा चयनित शेष दस समितियों को दो दिनों के अंदर क्रियाशील करने का निर्देश दिया। धान अधिप्राप्ति का कार्य निर्बाध रूप से चलात रहे, इसके लिए सभी चयनित समितियों को एक-एक लाट अतिरिक्त कैश क्रेडिट उपलब्ध कराने की स्वीकृति टास्क फोर्स कमेटी द्वारा दी गई। भुगतान की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 338 किसानों को भुगतान लंबित है। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को 48 घंटे के अंदर भुगतान कराने का आदेश सभी बीसीओ को दिया।


अधिप्राप्ति किए गए धान की मिलिग के लिए बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम के कार्यालय में आनलाइन निबंधित राइल मिल की जांच डीएम द्वारा गठित जांच समिति द्वारा की गई। जांच समिति ने महज चार मिल को मिलिग के लिए उपयुक्त करार दिया। इन राइस मिलों में जय मां भवानी राइस मिल बरियाही, जनता राइस मिल अर्राहा और जनता एग्रो फूड कांप सौरबाजार और रामपुकार एग्रो राइस मिल महुआ सोनवर्षा शामिल हैं। टास्क फोर्स कमेटी ने इन राइस मिलों को मिलिग के लिए चयन किया। डीएम ने धान खरीद में तेजी लाने के लिए कृषक गोष्ठी कराने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया। बैठक में बीसीओ प्रवीण कुमार, आलोक कुमार, शैलेंद्र कुमार साह, आनंद कुमार, कपिलदेव राम, राजेश कुमारख् फजल अहमद, रामबाबू राय आदि उपस्थित रहे।

अन्य समाचार