संवाद सूत्र, सहरसा: जिले के महिषी थाना क्षेत्र के बघौड़ निवासी भीखो कामत के 17 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार की शव सोमवार की सुबह नदी किनारे से मिली। महिषी के बेलवाडा पश्चिमी भाग में युवक की शव महिषी पुलिस ने बरामद की है। पानी में रहने के कारण लाश गल गयी है, लेकिन घरवालों ने उसकी पहचान कपड़े व चेहरे के आधार पर दीपक कुमार के रूप में कर ली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस मामले में महिषी थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है। इस मामले में महिषी पुलिस ने एक नामजद आरोपित रवि सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मालूम हो कि दीपक कुमार का अपहरण 10 नवंबर की रात कर लिया गया था। इस मामले में अपह्त युवक के पिता भीखो कामत ने महिषी थाना में अपने पुत्र के अहपरण कर लिए जाने की शिकायत की। अपह्त युवक के पिता ने थाना को दिए गए आवेदन में कहा कि गांव के ही सूरज सिंह एवं रवि सिंह ने मेरे पुत्र दीपक को डीजे बजाने के बहाने कोसी नदी के घाट पर बुलाकर ले गया। सुबह तक मेरा पुत्र घर वापस नहीं आया तो उसकी काफी खोजबीन की। खोजबीन में पता चला कि आरोपित नामजद दोनों ने ही अन्य अज्ञात लोगों से मिलकर मेरे पुत्र को हत्या कर दिए जाने के उद्देश्य से उसके कहीं गायब कर दिया है। महिषी पुलिस ने 10 नवंबर को करीब रात नौ बजे अपह्त युवक के अपहरण का मामला ने 13 नवंबर को मामला दर्ज कर इसका अनुसंधान शुरू किया। उक्त युवक की लाश 15 नवंबर को बेलवाडा पश्चिमी भाग नदी किनारे से मिली है। एसडीपीओ संतोष कुमार ने कहा कि इस मामले में पहले से ही पिता के बयान पर अपहरण का मामला दर्ज है। इस मामले में दो को आरोपित किया गया। जिसमें एक नामजद की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है। लाश का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही यह पता चलेगा कि युवक की मौत कैसे हुई है। अगर हत्या का मामला सामने आया तो अपहरण का मामला हत्या में तबदील हो जाएगा। दोषियों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।