शत-प्रतिशत लोगों को लग चुका है कोरोना का टीका

संवाद सहयोगी, लखीसराय : स्वास्थ्य विभाग कोरोना से जंग जीतने को लेकर जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के शत-प्रतिशत लोगों को टीका लगाने की दिशा में काम कर रहा है। जिले के लोग भी कोरोना से जंग जीतने के लिए सक्रिय हैं। सूर्यगढ़ा सीएचसी अंतर्गत एक दर्जन स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में रहने वाले 18 वर्ष से अधिक उम्र के शत-प्रतिशत लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। संबंधित स्वास्थ्य उपकेंद्र अंतर्गत गांवों में अब एक भी व्यक्ति कोरोना टीका से वंचित नहीं मिल रहा है। इसमें पांच स्वास्थ्य उपकेंद्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र में है। इस संबंध में संबंधित स्वास्थ्य उपकेंद्र की एएनएम एवं संबंधित क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को लिखित रूप से इसकी रिपोर्ट दी है। अब सिर्फ बाहर रहने वाले लोग ही कोरोना का टीका लगवाने से वंचित हैं।


----
शत-प्रतिशत लोगों को टीका लगने वाले स्वास्थ्य उपकेंद्र
स्वास्थ्य उपकेंद्र घोघी, स्वास्थ्य उपकेंद्र लहसोरवा, स्वास्थ्य उपकेंद्र कटेहर, स्वास्थ्य उपकेंद्र लखना, स्वास्थ्य उपकेंद्र किरणपुर, स्वास्थ्य उपकेंद्र कजरा, स्वास्थ्य उपकेंद्र राजपुर, स्वास्थ्य उपकेंद्र वंशीपुर, स्वास्थ्य उपकेंद्र खावा, स्वास्थ्य उपकेंद्र पोखरामा, स्वास्थ्य उपकेंद्र माणिकपुर एवं स्वास्थ्य उपकेंद्र भवानीपुर शामिल है।
----
कोट
संबंधित स्वास्थ्य उपकेंद्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में रहने वाले 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वोटर लिस्ट से मिलान करके टीकाकरण किया जा चुका है। संबंधित स्वास्थ्य उपकेंद्र की एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता ने इसकी लिखित जानकारी दी है। इसकी सत्यता की भी जांच कर ली गई है। बाहर रहने वाले अधिकांश लोग छठ पूजा के अवसर पर अपने-अपने घर आए हैं। इनमें टीका लेने से वंचित लोगों को भी चिह्नित करके कोरोना का टीका लगाया जा रहा है।
अनिल कुमार कुशवाहा, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सूर्यगढ़ा

अन्य समाचार