संवाद सूत्र, उदाकिशुनगंज (मधेपुरा) : उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र की नयानगर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी दिलमोहन सिंह सहित उनके नौ समर्थकों पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज हुआ है।
बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रभात केसरी ने थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है। मामले में मुखिया प्रत्याशी पर आरोप है कि वह छठ पूजा को लेकर लोगों के बीच साड़ी बांट हे थे। लोगों को सारी देकर वोट के लिए प्रलोभन दे रहे थे। साड़ी बांटने का वीडीओ वायरल हुआ। इसमें मुखिया प्रत्याशी सारी बांटने के दौरान लोगों से वोट देने की अपील करते सुना गया। मामले की सूचना निर्वाची पदाधिकारी मिली। जहां निर्वाची पदाधिकारी ने स्थल पर पहुंच कर मामले की पड़ताल की। स्थल पर निर्वाची पदाधिकारी ने पाया कि स्थल हजारों की संख्या में जमे लोगों के बीच सारी बांटने का काम जारी है। निर्वाची पदाधिकारी के पहुंचने के साथ ही मुखिया प्रत्याशी व उसके समर्थक वहां से निकल गए। बाद में पूछताछ के दौरान मुखिया प्रत्याशी और उसके समर्थक का नाम सामने आया। वहीं स्थल जांच और वायरल वीडियो के आधार पर आचार संहिता उल्लंघन का सबूत पाया गया। जहां कार्रवाई की गई। निर्वाची पदाधिकारी ने पाया के प्रत्याशी द्वारा निर्वाचन आयोग के निर्देश का अनुपालन नहीं किया गया। इस मामले में प्रत्याशी समर्थक नया नगर वार्ड संख्या 12 के सुजीत कुमार, वार्ड नंबर 13 के मिट्ठू सिंह, वार्ड नंबर 14 के रामस्वरूप शर्मा, शेखपुर चमन वार्ड 14 के ओपन यादव, वार्ड नंबर 13 के दिल मोहन सिंह, नवटोल वार्ड संख्या आठ के दिल मोहन शर्मा, नवटोलिया वार्ड संख्या सात के मनोज शर्मा, नव टोला वार्ड नंबर आठ के रंजीत शर्मा, नवटोल वार्ड संख्या सात के राणा शर्मा पर भी केस दर्ज किया गया है। केस दर्ज के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।