शुभकामना के बहाने मतदाताओं की नब्ज टटोल रहे हैं प्रत्याशी

संस, सिमरीबख्तियारपुर (सहरसा): आठवें चरण में आगामी 24 नवंबर को सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार तेज कर दिया गया है। पर्व के कारण प्रत्याशी घर-घर जाकर शुभकामना देने के बहाने मतदाताओं की नब्ज टटोल रहे हैं। मतदाता भी सभी प्रत्याशियों का स्वागत कर हैं। प्रत्याशी मतदाता के आवभगत को वोट मानकर जीत का गुणा-भाग कर रहे हैं। प्रखंड में 20 पंचायतों में 20 मुखिया, 20 सरपंच, 27 पंचायत समिति, 265 वार्ड सदस्य एवं उतने ही पंच के लिए प्रखंड के अलावा तीन जिला परिषद सीट के लिए चुनाव होना है। एक लाख 63 हजार 69 मतदाता 276 मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।


---
72 प्रत्याशी निर्विरोध हुए निर्वाचित
------------------
बीडीओ डा. अमित कुमार ने बताया कि नाम वापसी एवं निर्विरोध निर्वाचित होने के उपरांत प्रखंड क्षेत्र के 20 पंचायतों में 525 पदों के लिए 2326 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गए हैं। उन्होंने बताया कि 2532 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया था। जिसमें 17 नामांकन विभिन्न कारणों से रद कर दिया गया है। 85 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन वापस लिया है। उन्होंने बताया कि 72 अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए हैं। जिनमें 69 पंच सदस्य हैं। तीन प्रत्याशी वार्ड सदस्य के रूप में है जो वार्ड सदस्य निर्विरोध हुए हैं। उनमें खजूरी पंचायत के वार्ड नंबर तीन, घोघसम पंचायत के वार्ड नंबर आठ एवं धनुपरा पंचायत के वार्ड नंबर 12 निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये हैं। प्रखंड मैं तीन जिला परिषद पद के लिए कुल 41 प्रत्याशी मैदान में हैं। क्षेत्र संख्या तीन से 12 प्रत्याशी, जिला परिषद क्षेत्र संख्या चार से 17 प्रत्याशी एवं जिला परिषद क्षेत्र संख्या पांच से 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं।

अन्य समाचार