सहरसा। तीन नवंबर की रात आटो से रेलवे स्टेशन सहरसा जाने के दौरान मेनहा गांव के समीप रकिया निवासी हर्ष कुमार उर्फ बिट्टू के साथ लूटपाट के दौरान गोली मार जख्मी करने वाले मुख्य आरोपित समेत चार बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस घटना में शामिल बारा के निवासी अजय यादव को घटना के दो दिन बाद ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि लूटपाट में असफल होने से झुंझलाए मेनहा के निवासी ललन यादव ने गोली मार जख्मी कर दिया था। इस घटना को लेकर जख्मी के पिता रीतेश कुमार सिंह के लिखित आवेदन पर पांच अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद घटना में शामिल बदमाशों की तलाश में पुलिस द्वारा सभी संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी जारी थी।इसी दौरान मेनहा-खोनहा मार्ग में माखन यादव के चिमनी के समीप एक झोपड़ी में बैठे चार युवक पुलिस वाहन देख भागने लगे। जिसे खदेड़कर पुलिस ने पकड़ लिया। पूछे जाने पर मेनहा निवासी ललन यादव, नंदलाली निवासी प्रदीप यादव, आरण के निवासी गोलू राम एवं गोलू यादव बताया गया। पुलिस द्वारा ली गई तलाशी में ललन यादव के पास से लोडेड देसी कट्टा एवं तीनों युवक के पास से एक-एक गोली बरामद किया गया। इसके बाद चारों बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ में चारों बदमाश ने बारा निवासी अजय यादव के साथ बीते तीन नवंबर की रात रकिया निवासी हर्ष कुमार उर्फ बिट्टू को गांव से सहरसा रेलवे स्टेशन जाने के दौरान मेनहा गांव के समीप लूटपाट के दौरान गोली मार जख्मी करने की बात स्वीकार की।