संवाद सहयोगी, लखीसराय : लखीसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत विद्यापीठ चौक पर शुक्रवार को एक दवा दुकानदार की लापरवाही के कारण सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के खेमतरनी स्थान के रामेश्वरम वर्मा के पुत्र विजय वर्मा (30) की मौत हो गई। इसके विरोध में स्वजनों ने विद्यापीठ चौक के समीप एनएच 80 पर टायर जलाकर करीब चार घंटे तक सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही लखीसराय थानाध्यक्ष राकेश कुमार, बीडीओ डा. नीरज कुमार रंजन एवं सीओ के नेतृत्व में पुलिस जाम स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाकर जाम हटाने का प्रयास किया। बावजूद लोग जाम हटाने के लिए तैयार नहीं हुए। इसके बाद दवा दुकानदार एवं मृतक युवक के स्वजनों के बीच समझौता होने के बाद जाम हटाया जा सका। जाम हटने के बाद मृतक के स्वजन शव का पोस्टमार्टम कराए बिना ही शव को लेकर घर चले गए। समझौते में दवा दुकानदार को माटी रकम मृतक के स्वजन को देनी पड़ी। थानाध्यक्ष राकेश कुमार की मानें तो दवा दुकानदार एवं सड़क जाम करने वाले लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया जाएगा। जानकारी के अनुसार विजय वर्मा को दो दिनों से शरीर में दर्द हो रहा था। गुरुवार को भी वह विद्यापीठ चौक स्थित श्री श्याम मेडिकल हाल से दवा लिया था परंतु सुधार नहीं होने पर शुक्रवार को वह उक्त दवा दुकान पहुंचकर अपनी समस्या बताई। दवा दुकानदार ने उसे इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाने के बाद वह दवा दुकान से निकल कर पैदल कुछ दूर चला ही था कि बेहोश होकर गिर गया। स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए समीप के ही निजी क्लीनिक ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही मृतक के स्वजन विद्यापीठ चौक पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से श्री श्याम मेडिकल हाल के समीप एनएच 80 के बीचोबीच टायर जलाकर करीब चार घंटे तक सड़क जाम कर दिया। इस दौरान दवा दुकान में ताला लगाकर दवा दुकानदार एवं कर्मी फरार हो गया। स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय लोगों की पहल पर दवा दुकानदार को बुलाकर मृतक के स्वजनों के साथ समझौता कराकर जाम हटवाया गया।