संवाद सूत्र, कुमारखंड (मधेपुरा) : प्रखंड में बुधवार को पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। चुनाव में पहली बार यहां ईवीएम से वोटिग हुई। बोगस वोटिग रोकने के लिए प्रत्येक बूथ पर बायोमेट्रिक सिस्टम लगाने के चलते कुछ केंद्रों पर बिलंब से मतदान शुरू हुआ।
शांतिपूर्ण निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान करने को लेकर एसपी योगेंद्र कुमार लगभग पांच घंटे क्षेत्र में जमे रहे। एसडीएम नीरज कुमार, एसडीपीओ अजयनारायण यादव भी उनके साथ थे। एसपी ने दल बल के साथ केंद्रों का जायजा लिया। इस दौरान निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान के लिए माहौल बनाए रखने का निर्देश मतदान कर्मियों व मतदाताओं को भी दिया। प्रखंड के रामनगर महेश पंचायत स्थित मतदान केंद्र संख्या 85 व 86 समेत विभिन्न मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार लग गई थी। मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह का माहौल देखा गया। प्रखंड के 290 बूथों पर शाम पांच बजे तक कुल 62 फीसद वोटिग हुई। इसमें पुरूष मतदाताओं का वोट प्रतिशत 68 फीसद व 52 फीसद महिला मतदाताओं ने वोट डाला। मतदान के समय बोगस वोटिग रोकने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक मशीन लगाई गई थी। रामनगर महेश पंचायत के बूथ संख्या 74 उर्दू प्राथमिक विद्यालय पोकरिया टोला में मतदान कक्ष में प्रवेश कर अपने पक्ष में मतदान करने को लेकर विवाद हो गया। इसे लेकर दोनों पक्ष के बीच मारपीट की घटना घटी। घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर दंडाधिकारी सदर सीओ योगेंद्र दास पुलिस पदाधिकारी एससी एसटी थाना अध्यक्ष सअनिबी एन प्रसाद वहां पहुंच कर मामले को शांत कराया तथा प्रलोभन देकर मतदान करने के आरोप में दो युवक को हिरासत में ले लिया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक मतदान बाधित रहा। बाद में स्थिति सामान्य होने पर मतदान शुरू हुआ। इसके साथ ही मतदान केंद्र संख्या 57, 58 प्राथमिक विद्यालय चैनपुर में पुलिस कर्मी द्वारा एक युवक को गड़बड़ी करते देख पिटाई कर दी। इसी आक्रोश में लोगों ने पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया7लेकिन सूचना मिलते ही वरीय पदाधिकारी पहुंच कर मामले को नियंत्रित कर लिया। इस दौरान जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा व एसपी योगेंद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों ने पुलिस पदाधिकारियों व सुरक्षा बालों के साथ इलाके के संवेदन शील पंचायतों का भ्रमण कर बोगस वोटिग करने वालों के मंसूबा पर पानी फेर दिया। इस दौरान किसी भी मतदान केंद्रों पर उपद्रवी व असामाजिक तत्वों की नहीं चली। कुल मिलकर छिटफुट धक्का-मुक्की के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हो गया। कहीं नियत समय तक तो कहीं देर शाम तक हुआ मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को विभिन्न पंचायत के 290 मतदान केंद्रों पर एक लाख 59 हजार 877 मतदाता में 84,077 पुरूष 75,792 महिला व आठ अन्य मतदाताओं में से 62 प्रतिशत मतदाताओं ने 2670 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला किया। इसके लिए मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर निर्धारित समय शाम पांच बजे के बावजूद कहीं कहीं देर रात तक मतदान होता रहा।
कुमारखंड के 2670 उम्मीदवारों का जनता ने कर दिया फैसला यह भी पढ़ें
सुरक्षा के किए गए थे पुख्ता इंतजाम मतदान को ले सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। एसपी योगेंद्र कुमार समेत आला पुलिस अधिकारी पूरे दिन केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। पुलिस हर आने जाने वाले लोगों पर निगरानी रख रही थी। बीच -बीच में खुद जिले के पुलिस कप्तान बूथों पर पहुंच स्थिति का जायजा लेते रहे।