संवाद सूत्र, चौसा (मधेपुरा) : प्रखंड की विभिन्न जगहों पर सड़क दुर्घटना में दो महिलाओं सहित 10 लोग जख्मी हो गए। बताया गया कि प्रखंड की पैना पंचायत से एक मुखिया प्रत्याशी के नामांकन कर वापस घर जा लौट रहे थे। इसी दौरान आटो अनियंत्रित हो जाने के कारण सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। आटो पर सवार सभी लोग जख्मी हो गए। गंभीर रूप से जख्मी पांच बच्चों को आसपास के लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि घटना में नसीम आलम के पुत्र मु. इंतु, मु.गुलफान के 10 वर्षीय पुत्र मु.मना•ारि, मु. हीरो के पुत्र गुलाब हुसैन, मु. मोना•ारि के 10 वर्षीय पुत्र आलम व मु.जुनेद के 14 वर्षीय पुत्र मु. समर का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में कराया गया। जहां से चिकित्सा पदाधिकारी डा. स्वांगिनी कुमारी, स्वास्थ्य कर्मी श्यामनंदन साह व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने प्राथमिकी उपचार के बाद चिकित्सक ने स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मु. इनतो, मु. मना•ारि, मु. गुलाब, मु. आलम को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं दूसरी घटना में दो बाइक की टक्कर से पांच लोग जख्मी हो गए। जख्मी घोसाई पंचायत के घोषइ निवासी लक्ष्मी शर्मा के पुत्र अध्यक्ष शर्मा व वकील दास के पुत्र कमलेश कुमार बाबा विशु राउत मंदिर से वापस घर आने के दौरान सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गए। वहीं सरौनी निवासी धीरेंद्र कुमार, लता कुमारी व सुनीता कुमारी बाबा विशु राउत मंदिर जाने के दौरान दुर्घटना जख्मी हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सा पदाधिकारी ने लता कुमारी को गंभीर स्थिति मे देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
समर्थकों की भीड़ से चौसा में लगा रहा जाम यह भी पढ़ें