समर्थकों की भीड़ से चौसा में लगा रहा जाम

संवाद सूत्र, चौसा (मधेपुरा) : प्रखंड मुख्यालय में नामांकन के दौरान समर्थकों की उमड़ पड़ी। समर्थकों के भीड़ को देखते ही पुलिस काफी परेशान हो गए। विभिन्न क्षेत्रों से आए उम्मीदवारों के समर्थकों के लोग अलग अलग रास्तों से प्रखंड मुख्यालय के परिसर मे घूस गए। जहां पुलिस लोगों के भीड़ को देखते ही नतमस्तक हो गई। यद्यपि लोगों के भीड़ को तितर बितर करने के लिए दंडाधिकारी व पुलिस को हल्का बल का भी प्रयोग करना पड़ा। नामांकन के चौथे दिन लोगों के हुजूम उमड़ने के कारण सड़कों पर दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लगी रही। बाबा विशुराउत महाविद्यालय के समीप गांधी चौक तक लोगों की भीड़ लगी रही। ऐसे में जाम की स्थिति बनी रही। समर्थक प्रखंड मुख्यालय के पिछले हिस्से, पीएचईडी के चहारदीवारी फांद कर लोग प्रखंड मुख्यालय के अंदर डटे रहे। चौसा पुलिस दल बल के साथ अपने अपने ड्यूटी पर तैनात के बाद भी लोगो की भीड़ पर काबू नहीं कर सके।


अन्य समाचार