संवाद सूत्र, सिंहेश्वर (मधेपुरा) : थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में एसबीआइ के समीप फास्ट फैशन रेडीमेड दुकान में बीती रात चोरों ने कुंडी तोड़कर लगभग साढ़े तीन लाख की चोरी कर ली।
दुकानदार मु. नूर आलम ने बताया सोमवार की रात अपने दुकान में ताला लगा कर घर चले गए थे। सुबह में पड़ोस के एक दुकानदार ने फोन करके दुकान का ताला लटका व कड़ी टूटे रहने की सूचना दी। जब दुकान पहुंचे तो देखा कड़ी टूटा हुआ था। गल्ले में रखे पांच हजार रुपये गायब थे। दुकान में रखे कपड़े भी नहीं थे। कुछ कपड़े बिखरे हुए थे। दुकानदार ने बताया कि दुकान में नगद सहित लगभग साढ़े तीन लाख के सामान की चोरी कर ली गई है। चोरी की सूचना थाने को दे दी गई है।
थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया सूचना मिलने के बाद स्थल पर पुलिस की टीम को भेजा गया था। आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद दुकान के मालिक की गतिविधि से मामला संदिग्ध लग रहा है।