HUAWEI FreeBuds 4i भारत में हुआ लॉन्च, 10 घंटे का बैटरी बैकअप

विस्तार

फेस्टिव सीजन में हुवावे ने अपने नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स HUAWEI FreeBuds 4i को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। HUAWEI FreeBuds 4i की बैटरी को लेकर 10 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। HUAWEI FreeBuds 4i में 10mm का ड्राइवर भी दिया गया है। HUAWEI FreeBuds 4i की कीमत HUAWEI FreeBuds 4i की बिक्री अमेजन इंडिया से 27 अक्तूबर 2021 से होगी। दिवाली के खास मौके पर कंपनी ने HUAWEI FreeBuds 4i के साथ ऑफर भी पेश किया है जिसके तहत बड्स को 6,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। HUAWEI FreeBuds 4i को सेरेमिक व्हाइट, कार्बन ब्लैक, रेड और सिल्वर फ्रोस्ट कलर में खरीदा जा सकेगा। इसकी वास्तविक कीमत 7,990 रुपये है। इस बड्स पर 5 नवंबर तक ऑफर मिलेगा। HUAWEI FreeBuds 4i की स्पेसिफिकेशन हुवावे के इस ईयरबड्स में डीप एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन दिया गया है। इसके अलावा इसमें खास पार्ट्स लगाए गए हैं जिनकी मदद से बड्स इनवर्टेड साउंडवेब पैदा करता है। बड्स को लेकर दावा है कि लंबे समय तक इस्तेमाल करने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी। इसमें 10mm का डायनेमिक ड्राइवर दिया गया है जिसे लेकर शानदार बास का दावा किया गया है। HUAWEI FreeBuds 4i की बैटरी को लेकर 10 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। ईयरबड्स की बैटरी को लेकर 6.5 घंटे का दावा है। इसके साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है जिसे लेकर दावा है कि महज 10 मिनट की चार्जिंग में 4 घंटे का बैकअप मिलेगा। DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala

अन्य समाचार