संवाद सूत्र, बिहारीगंज (मधेपुरा) : सातवें चरण का पंचायत चुनाव 15 नवंबर को होना है। चुनाव को लेकर 25 अक्टूबर तक नामांकन होगा। नामांकन के चौथे दिन शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में भीड़ कम रही। शुक्रवार तक विभिन्न पदों के कुल 771 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है। इसमें मुखिया के लिए 55, पंचायत समिति सदस्य के लिए 47, सरपंच के लिए 42, वार्ड सदस्य के लिए 447 व पंच के लिए 180 अभ्यर्थियों शामिल हैं। गुरुवार को हथिऔंधा पंचायत की निवर्तमान मुखिया शबरून निशा अपने प्रस्तावक मु. शकील उर्फ पुन्ना के साथ सादगी के साथ नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद ब्लाक गेट से बाहर निकलते ही महिला व पुरुष समर्थकों ने अबीर-गुलाल से सराबोर करते दिखे। वहीं विभिन्न पदों पर दर्जनों अभ्यर्थी ने भी अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। रविवार को नामांकन स्थगित रहने की सूचना पर हेल्प डेक्स काउंटर पर अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन कागजात का सत्यापन कराने वालों की भीड़ लगी रही। चर्चा है कि रविवार को नामांकन दाखिल कार्य स्थगित रहने के कारण सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन काफी भीड़ हो सकती है। इसके लिए प्रशासन को चुस्त-दुरूस्त व्यवस्था कर ली गई है।
आचार संहिता उल्लंघन मामले में एक दर्जन प्रत्याशियों पर केस यह भी पढ़ें
प्रखंड कार्यालय परिसर में कड़ी थी सुरक्षा व्यवस्था
ब्लाक परिसर के मुख्य गेट पर शांति- व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पदाधिकारी बैरिस्टर तिवारी व डीके सिंह के नेतृत्व में पुलिस बलों मुस्तैदी से डियुटी निभा रहे थे। सड़कों पर भी लोगो की भीड़ एक जगह जमा नहीं हो, लगातार हटाया जा रहा था। वहीं बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी प्रकाश कुमार सभी काउंटरों का लगातार जायजा लेते हुए कर्मियों को दिशा- निर्देश देते रहे। अभ्यर्थी के साथ एक प्रस्तावक को प्रखंड परिसर में नामांकन के लिए अंदर जाने दिया जा रहा था।