आचार संहिता उल्लंघन मामले में एक दर्जन प्रत्याशियों पर केस

संवाद सूत्र, कुमारखंड (मधेपुरा): पंचायत चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता के पालन को सख्ती से लागू कराने को लेकर प्रशासन द्वारा कार्रवाई शुरू कर दिया गया है। कार्रवाई के बावजूद आदर्श आचार संहिता अनुपालन का कोई असर नहीं दिख रहा है। प्रखंड के विभिन्न चौक-चौराहे,मार्केट और भवनों पर विभिन्न प्रत्याशियों के बड़े-बड़े फ्लैक्स,बैनर-पोस्टर अभी भी लगे हुए हैं। नियमों को ताक पर रखकर विभिन्न पद के प्रत्याशी आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। इसे लेकर निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी पकज कुमार एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी शशि कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को विशेष अभियान चलाकर कुमारखंड थाने में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में एक दर्जन प्रत्याशी एवं उनके सम्बन्धी के विरुद्ध मामले दर्ज कराए गए हैं। इसके लिए आचार संहिता कोषांग सक्रिय हो चुका है और जगह-जगह टीम का भ्रमण जारी है। इस दौरान बिशनपुर बाजार पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मंजू देवी के पति मृत्युंजय कुमार के विरुद्ध वार्ड संख्या 11 में बैनर पोस्टर लगाये जाने समेत जिला परिषद् क्षेत्र संख्या 10 के प्रत्याशी राजकिशोर उर्फ बेबी यादव के विरुद्ध कुमारखंड बाजार के गणेश जेनरल स्टोर के सामने,जिला परिषद् क्षेत्र संख्या आठ के प्रत्याशी भूपेन्द्र मंडल पर राजा पान भंडार टिकुलिया,जिला परिषद् क्षेत्र संख्या आठ के प्रत्याशी सुमन साह श्रीनगर मोड़ टिकुलिया,बिशनपुर बाजार के पंचायत समिति प्रत्याशी ब्रहमदेव यादव पर कुशवाहा जेनरल स्टोर टिकुलिया,रहटा के पंसस प्रत्याशी अमलेश कुमार पर भवानीपुर चौक वार्ड नंबर तीन रहटा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मृत्युंजय कुमार उ़र्फ लल्लू पर रहटा चौक,लक्षमीपुर चंडीस्थान के सरपंच प्रत्याशी गजेन्द्र यादव पर पंचायत के वार्ड संख्या दो तथा सरपंच प्रत्याशी सचेन्द्र यादव पर केवटगामा चौक पर तो वहीं के मुखिया प्रत्याशी संतोष कुमार पर पुस्तकालय चौक वार्ड नंबर एक,रहटा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रमेश कुमार रमण पर रहटा स्थित दिनेश चौधरी के दुकान के सामने वार्ड संख्या 10 तथा पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी बबलू यादव पर रहटा चौक वार्ड संख्या 10 में बैनर पोटर लगाने के आरोप में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर केस दर्ज कराया है।


अन्य समाचार