सहरसा । बिहरा थाना क्षेत्र के बिशनपुर नहर से सरबरिया गांव जाने वाली मार्ग में पुल के समीप गुरुवार की शाम पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया। युवक भेलवा वार्ड नंबर आठ के रामकुमार यादव का 17 वर्षीय पुत्र राज कुमार है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजनों को सौंप दिया। घटना स्थल पर लावारिस हालत में रखे बाइक को पुलिस ने जब्त कर युवक के साथ रहे साथी आरण के विकास कुमार एवं एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस हत्या व दुर्घटना दोनों मानकर छानबीन कर रही है। वैसे, प्रथम ²ष्टया पुलिस इसे सड़क दुघर्टना में मौत मान रही हैं। स्वजनों द्वारा इस मामले में अबतक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क किनारे युवक को देखकर इसकी सूचना बिहरा थाना को दी गई थी। इधर, युवक के चचेरे भाई संजय यादव ने पुलिस अधीक्षक के नाम आवेदन देकर आरण निवासी सचिन यादव समेत उनके चार रिश्तेदारों पर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है। जबकि युवक के माता-पिता इस मामले में अबतक ना तो किसी द्वारा हत्या करने का आरोप लगाया गया है और ना ही कोई आवेदन दिया गया है। घटना के कुछ देर पहले तक साथ रहे मित्र विकास कुमार ने बताया कि राजकुमार अपने बहनोई के बाइक से मेला देखकर पान खाने लगा। इसी बीच पांच मिनट में आने की बात कहकर राजकुमार अकेले बाइक लेकर सरबरिया गांव की ओर चला गया। काफी समय बीतने के बाद नहीं लौटने पर खोजने पर सड़क किनारे पानी भरें गड्ढे में बाइक के नीचे युवक का शव मिला। थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि रथम ²ष्टया सड़क दुघर्टना में मौत होने की बात सामने आ रही है। स्वजनों द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है। चचेरे भाई द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में जांच की जा रही है।