लखीसराय। रामगढ़ चौक थाना की पुलिस ने सोमवार को रामगढ़ चौक-शेखपुरा सड़क मार्ग पर सिसमा गांव के समीप से एक वाहन पर से 40 कार्टन शराब बरामद करते हुए पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस छापेमारी में रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष अरविद कुमार एवं कवैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार के साथ पुलिस थी। जांच में 40 कार्टन में 375 एमएल की 948 बोतल विदेशी शराब मिली। पश्चिम बंगाल नंबर की एक टाटा मैजिक, झारखंड नंबर की होंडा सिटी कार को जब्त करते हुए पुलिस ने पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को देर शाम रामगढ़ चौक थाना परिसर में लखीसराय के एसडीपीओ रंजन कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तस्कर झारखंड से मैजिक वाहन पर शराब लोड करके समस्तीपुर ले जा रहा था। शराब लोड वाहन के आगे-आगे होंडा सिटी कार पर लाइनर के रूप में लोग जा रहे थे। गिरफ्तार तस्करों में समस्तीपुर जिला के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुरगंज के स्व. नकुल शाह के पुत्र रघुवीर कुमार साह, समस्तीपुर जिला के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के रामलखन महतो के पुत्र धीरज कुमार कुशवाहा, विद्यापति नगर के स्वर्गीय रामलखन गिरी के पुत्र सुजीत कुमार गिरी, गोपालपुर गांव के योदन महतो के पुत्र विकास कुमार एवं विद्यापति नगर थाना क्षेत्र साहीट गांव के चुनचुन सिंह के पुत्र राजा कुमार को गिरफ्तार किया गया है। राजा कुमार पूर्व में भी शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। सभी शराब तस्कर समस्तीपुर जिला के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों का है। गिरफ्तार तस्करों को मंगलवार को जेल भेजा जाएगा। इस मौके पर रामगढ़ चौक थाना अध्यक्ष अरविद कुमार, एसआइ उपेंद्र कुमार पाठक, शिवम स्वराज आदि उपस्थित थे।
हलसी : 15 में से तीन पंसस की हुई वापसी, 10 में से आठ सरपंच फिर जीते यह भी पढ़ें