लखीसराय। लखीसराय प्रखंड की कुल 10 पंचायतों के लिए चल रही नामांकन की प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई। अंतिम दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 165 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। प्रखंड मुख्यालय स्थित संयुक्त भवन में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी नीरज कुमार रंजन के साथ सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रमोद कुमार, ब्रजेश कुमार, निरंजन कुमार सिंह, रविन्द्र कुमार, आनंद ठाकुर ने नाम निर्देशन फार्म का सत्यापन कर अभ्यर्थियों के आवेदन को स्वीकृत किया। सभी प्राप्त आवेदनों की देर शाम तक डाटा इंट्री की गई। नामांकन के अंतिम दिन लखीसराय प्रखंड के निवर्तमान प्रमुख लीला देवी जुलूस के साथ नामांकन करने पहुंची। उन्होंने पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन किया। इसके अलावा खगौर पंचायत से निवर्तमान मुखिया नजिका खातून, सुनैना देवी, मोरमा पंचायत से राजद नेता किशोर कुमार, कृष्ण मोहन कुमार, पूर्व मुखिया संजय सिंह, कुंदन कुमार, दिलीप कुमार ने पर्चा दाखिल किया। कछियाना पंचायत से विमला देवी, अनिता कुमारी दास एवं गायत्री देवी, दामोदरपुर पंचायत से नीतू कुमारी, सुरेश तांती एवं रीना रानी, अमहरा पंचायत से कौशल्या देवी, साबिकपुर पंचायत से पिकी देवी, बिलोरी पंचायत से रूबी कुमारी, सुषमा कुमारी, अनिता कुमारी ने नामांकन दाखिल किया। निर्वाची पदाधिकारी नीरज कुमार रंजन ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन मुखिया पद के लिए 18, सरपंच के लिए सात, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 14, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 70 और ग्राम कचहरी पंच के लिए 56 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल पत्र किया है। लखीसराय थाना के एसआइ अतहर रब्बानी और दंडाधिकारी अभिजीत कुमार भीड़ नियंत्रण के लिए मौजूद रहे। आगामी 16 अक्टूबर को नाम निर्देशन आवेदनों की संवीक्षा की जाएगी।
हलसी : 15 में से तीन पंसस की हुई वापसी, 10 में से आठ सरपंच फिर जीते यह भी पढ़ें