सहरसा। दुर्गापूजा के दौरान विद्युत आपूर्ति में निरंतर कटौती हो रही है। जिले में 25 मेगावाट की जगह 10 से 12 मेगावाट बिजली मिल रही है जिसके कारण शहर में विद्युत आपूर्ति में व्यवधान आ गया है।
आपूर्ति कम होने से विभाग के अधिकारी व कर्मी भी परेशान हैं सहायक अभियंता विपीन कुमार विजेता ने बताया कि इन दिनों ग्रीड से मांग के अनुरूप आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जिस कारण शहरी क्षेत्र के कई हिस्सों में समय-समय पर विद्युत कटौती की जा रही है। उन्होंने बताया कि सहरसा शहरी क्षेत्र में सामान्य स्थिति में 18 मेगावाट विद्युत की दरकार रहती है। जबकि पीक लोड आवर में 25 मेगावाट की जरूरत हुआ करती है। जबकि सीएलडी से 10 से 12 मेगावाट विद्युत की आपूर्ति की जा रही है। जिससे विद्युत की निर्बाध आपूर्ति संभव नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि शहर के जिन स्थानों पर मां दुर्गा का पूजन होता है वहां के इर्द-गिर्द लगे विद्युत पोलों के तारों में सेपरेटर लगाया गया है। जिन स्थलों पर विद्युत के कनेक्शन की मांग की जा रही है उन स्थलों पर अस्थाई तौर पर विद्युत सेवा तात्कालिक रूप से बहाल कर दी जा रही है। सहायक अभियंता ने बताया कि बताया कि फिलहाल मारूफगंज स्थित पूजा आयोजकों द्वारा विद्युत कनेक्शन की मांग की गई है। बताया कि विद्युत विभाग ने शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। 24 घंटे कर्मियों की प्रतिनियुक्ति रहेगी। उन्होंने कहा कि सहायक अभियंता कार्यालय में लगे 222364 नंबर एवं 9264456421 पर किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में संपर्क किया जा सकता है। इस नंबर पर विद्युत संबंधित हादसे की भी सूचना दी जा सकती है, जिस पर त्वरित कार्रवाई होगी।
25 की जगह 10 मेगावाट विद्युत की हो रही आपूर्ति यह भी पढ़ें