मधेपुरा। बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना ने ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर (दर्शनशास्त्र) डा. सुधांशु शेखर को सेहत केंद्र का बेस्ट नोडल आफिसर चुना है। उन्हें पटना में आयोजित एक समारोह में आइएएस केशवेंद्र कुमार ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समिति के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डा. सज्जाद अहमद व सहायक निदेशक (युवा) आलोक कुमार सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
मौके पर डा. शेखर ने बताया कि गत एक जुलाई से सेहत केंद्र का शुभारंभ हुआ है और इससे माध्यम से कई गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसमें कोविड 19 टीकाकरण व स्वैच्छिक रक्तदान व सेहत- संवाद कार्यक्रम प्रमुख है। केंद्र में महापुरुषों की तस्वीरें लगाई जा रही है। सेहत संबंधी पुस्तकों का संग्रहण किया जा रहा है। साथ ही सेहत-वाटिका का निर्माण व सेहत-वार्ता (पुस्तिका) के प्रकाशन की योजना है। मालूम हो कि डा. शेखर 3 जून, 2017 से ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में कार्यरत हैं। इस बीच इन्होंने महाविद्यालय में कई महत्वपूर्ण आयोजन कराए हैं। इसमें मार्च 2021 में दर्शन परिषद, बिहार का राष्ट्रीय अधिवेशन सर्वप्रमुख है। साथ ही यहां पूर्व सांसद व पूर्व कुलपति प्रो.डा. रामजी सिंह, भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के अध्यक्ष प्रोफेसर डा. रमेशचंद्र सिन्हा, अखिल भारतीय दर्शन परिषद के अध्यक्ष प्रो. डा. जटाशंकर व नव नालंदा महाविहार के कुलपति प्रोफेसर डा. वैद्यनाथ लाभ सहित कई गणमान्य विद्वानों का आफलाइन व आनलाइन व्याख्यान हो चुका है। विश्वविद्यालय के विभिन्न आयोजनों में भी जनसंपर्क पदाधिकारी व उप कुलसचिव (शै.) के रूप में इनकी महती भूमिका रहती है।