लखीसराय। जिले में प्रथम चरण के तहत आठ अक्टूबर को हलसी प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव का मतदान कराया जाएगा। इसको लेकर शासन की तैयारियां पूरी कर ली गई है। चुनाव को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन द्वारा निष्पक्ष शांतिपूर्ण भयमुक्त वातावरण और पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए बूथ स्तर पर तैयारी की गई है। प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर जिला पुलिस बल, बीएमपी और गृहरक्षक की को तैनात किया गया है। 10 पंचायतों वाले इस प्रखंड के सभी 148 बूथों पर मतदान कराया जाएगा। पंचायत स्तर पर दो सेक्टर बनाए गए हैं। कुल 20 सेक्टर में हलसी प्रखंड को बांटा गया है जहां दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बलों को प्रतिनियुक्त किया गया है। सेक्टर पदाधिकारी लगातार मतदान के दौरान मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था बनाए रखेंगे। शुक्रवार की सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। पहली बार पंचायत चुनाव में मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य, पंचायत समिति और जिला परिषद के लिए ईवीएम के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। जबकि सरपंच और पंच पदों के लिए मतपत्र के सहारे वोटिग होगी। इसके लिए सभी मतदान केंद्रों पर चार चार बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट के अलावा मतपेटी उपलब्ध कराया गया है। मतदाताओं को मतदान के दौरान परेशानी नहीं हो इसके लिए पदवार वोटिग कंपार्टमेंट की व्यवस्था की गई है। सभी मतदान केंद्रों पर पीठासीन पदाधिकारी सहित छह कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि हलसी प्रखंड में शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां कर ली गई है। उन्होंने बताया कि बोगस वोटिग को रोकने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर बायोमीट्रिक का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए तकनीकी कर्मियों को लगाया गया है। अगर कोई बोगस वोटिग का प्रयास करेगा तो उसे तत्काल पकड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है। कुछ बूथों पर वेबकास्टिग की भी व्यवस्था की गई है। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि हलसी में चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतदान के दौरान सभी 10 पंचायतों में पुलिस पदाधिकारी की टीम भ्रमणशील रहेगी। उन्होंने मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है।
========
हलसी प्रखंड की 10 पंचायतों में मतदाता तय करेंगे भाग्य ----
हलसी प्रखंड के इन पंचायतों में होगा चुनाव भनपुरा, धीरा, बल्लोपुर, सिरखिडी, कैंदी, प्रतापपुर, हलसी, मोहद्दीनगर, गेरुआ पुरसंडा एवं साढ़माफ। ----
कितने पदों पर होगा चुनाव जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 11 - एक पद मुखिया - 10 सरपंच - 10 पंचायत समिति सदस्य - 15 ग्राम पंचायत सदस्य - 142 ग्राम कचहरी पंच - 142 ----
किस पद पर कितने अभ्यर्थी लड़ रहे चुनाव जिला परिषद सदस्य पद - आठ मुखिया - 54 सरपंच - 45 पंचायत समिति सदस्य - 82 ग्राम पंचायत सदस्य - 572 ग्राम कचहरी पंच - 160 ----
जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र 11 के अभ्यर्थी व चुनाव चिह्न
सुधा देवी (घोंगसा) - रेल का इंजन इंदिरा देवी (गौरा) - लेटर बाक्स पूजा कुमारी उर्फ पूजा देवी (हलसी) - प्रेशर कुकर गीता देवी (बिजुलखी) - ताला और चाबी सुनीता कुमारी (प्रतापपुर) - आरी अंशु कुमारी - चक्की चंद्रकला देवी (संडा) - मक्का अंशु देवी - लेडीज पर्स ---
कुल मतदान केंद्र - 148 कुल मतदाता - 80,397 पुरुष मतदाता - 42,667 महिला मतदाता - 37,730 ---
इन मतदान केंद्रों पर होगी लाइव वेबकास्टिग प्रतापपुर पंचायत - बूथ नंबर 74 मध्य विद्यालय प्रतापपुर हलसी पंचायत - बूथ नंबर 86 कन्या मध्य विद्यालय हलसी हलसी पंचायत - बूथ नंबर 87 उच्च विद्यालय हलसी पश्चिमी भाग कैंदी पंचायत - बूथ नंबर 57 उत्क्रमित मध्य विद्यालय शेखपुरवा धीरा पंचायत - बूथ नंबर 20 उत्क्रमित मध्य विद्यालय हिमाचलडीह