मेदनी चौकी में महिला सहित दो लोगों से एक लाख की लूट व ठगी

लखीसराय। जिले के मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के मेदनी चौकी बाजार स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के दो ग्राहकों से उचक्के ने कुल एक लाख रुपये की लूट और ठगी कर ली है। घटना बुधवार की है। पहली घटना वंशीपुर बिदटोली के घनश्याम बिद के साथ बैंक परिसर में घटी। घनश्याम बिद ग्रामीण बैंक की शाखा में 50 हजार रुपये जमा करने गया था। इसी दौरान उसे ग्राहक के वेश में एक ठग की भेंट बैंक के अंदर हो गई। ठग ने घनश्याम को अपने झांसे में ले लिया और कहा कि बैंक में भीड़ अधिक है इस कारण वह उसका दो लाख रुपये अलग-अलग करके जमा कर दे। जबकि घनश्याम से 50 हजार रुपये ठग ने ले लिया और कहा कि वह इसे जमा कर देगा। थोड़ी देर के बाद ठग ने दो लाख रुपये घनश्याम को अपने घर में रखकर कल जमा कर देने की बात कहकर उसे घर भेज दिया। जब घनश्याम अपने घर में दो लाख रुपये रखकर वापस बैंक आया तो वह ठग उसका 50 हजार रुपये लेकर फरार हो चुका था। घनश्याम जब वापस अपने घर आकर दो लाख रुपये की गिनती करनी शुरू की तो उसमें सिर्फ कागज के टुकड़े मिले। दूसरी घटना मेदनी चौकी बाजार में एक महिला के साथ घटी। खावा गांव की एक महिला बैंक से 50 हजार रुपये लेकर घर जा रही थी उसी समय उचक्का गिरोह ने उसके हाथ से रुपये भरे थैले की लूट कर ली और फरार हो गया। पूरे प्रकरण में मेदनी चौकी पुलिस ने बैंक जाकर पड़ताल की लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा।


अन्य समाचार