सहरसा। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण जारी है। जरूरी है कि जो लोग कोरोना वैक्सीन की अपनी पहली डोज ले चुके हैं, वे आगे आकर अपनी दूसरी डोज जरूर लगवाएं। सुरक्षित कल के लिए दूसरी डोज लगवाना आवश्यक है।
----
लोग भी कर रहे हैं जागरूक
----
व्यवसायी मु. जिशान ने बताया कि कोरोना ने जिले की अर्थव्यवस्था पर काफी बुरा प्रभाव डाला है। इसके रोकथाम के लिए वैक्सीन कारगर माध्यम है। हर व्यक्ति को दूसरी डोज लेना चाहिए। महामारी से बचाव के लिये मुफ्त में लगाये जा रहे टीके की अहमियत को समझाना चाहिए। ताकि महामारी कोरोना पर विजय पाया जा सके। व्यवसायी निकुम तुलस्यान ने कहा कि पहली डोज लेने से बनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को आने वाले दिनों तक बरकरार रखने के लिए जरूरी है कि वे अपनी दूसरी डोज लगवायें। कहा कि सुरक्षित कल के लिए दूसरी डोज लेना काफी जरूरी है। विदित रहे कि जिले में आठ लाख से अधिक लोगों ने वैक्सीन लगवाया है।