सहरसा। ओपी क्षेत्र के पुरवा गांव के एक इंटर की छात्रा का का अपहरण कर बदमाशों ने गला रेत दिया। युवती पटना के एक अस्पताल में जिदगी और मौत से जूझ रही है, लेकिन अबतक कोई बदमाश पकड़ में नहीं आ सका है।
यह घटना 22 सितंबर की शाम की बताई जा रही है। पटना स्थित कंकड़बाग थाना के पुलिस पदाधिकारी के समक्ष जख्मी किशोरी के पिता अरुण यादव ने अपने बयान में बताया है कि उनकी पुत्री 22 सितंबर को किताब खरीदने सोनबर्षाराज गई थी। शाम तक वापस नहीं लौटी तो उसके पास मौजूद मोबाइल पर स्वजनों ने फोन करने लगे, लेकिन छात्रा फोन रिसीव नहीं कर पा रही थी। स्वजनों ने इसकी शिकायत सोनवर्षा पुलिस को मौखिक रूप से की। सोनवर्षा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल लोकेशन के आधार पर सौरबाजार थाना क्षेत्र के दमगढ़ी बहियार मैं मोबाइल होने का संदेह जताया। जिसपर खोजबीन की गई तो दमगढ़ी बहियार में छात्रा जख्मी हालत में बरामद हुई। छात्रा का गला रेता हुआ था। जिसे इलाज के लिए सहरसा अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। लेकिन सुविधा के अनुसार निजी अस्पताल पटना मैं इलाज कराया जा रहा है। जहां कंकड़बाग पुलिस के समक्ष फर्द बयान दिया गया। जिसमें अज्ञात बदमाशों की संदेह जताया गया है। इधर, पिता द्वारा पटना में दिये गये फर्द बयान की प्रति लेकर पुलिस के पास चक्कर लगा रही है लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ है। छात्रा के पिता ने बताया कि वह प्रथम श्रेणी से मैट्रिक पास कर सोनबरसा कालेज में इंटर में नामांकन कराई थी।