सहरसा। नवहट्टा दुर्गा मंदिर में पंडाल एवं मूर्तियों के निर्माण का कार्य जोरों पर है। कोरोना महामारी के कारण विगत वर्ष कलाकारों को भी काफी नुकसान हुआ था। मैया के दरबार में मूर्ति का निर्माण कर रहे मूर्तिकार सुनील कुमार पंडित ने लाकडाउन के कारण विगत वर्ष मूर्ति निर्माण एवं सजावट में काफी कम राशि मिलने से आर्थिक नुकसान होने की बात कही। बताया कि विगत वर्ष केवल चार स्थानों पर ही मूर्ति निर्माण का आर्डर मिला था वहां भी कोरोना गाइडलाइन के मद्देनजर साज सज्जा की व्यवस्था कम ही रखी गई थी। इस वर्ष अब तक आधा दर्जन स्थानों से मूर्ति निर्माण का आर्डर मिला है। इसमें अच्छी खासी मजदूरी भी निश्चित रूप से मिलेगी। विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष आर्थिक रूप से डेढ़ गुना लाभान्वित होने की संभावना है । वही युवा कलाकार एकाढ़ के विकास कुमार ने भी विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष मूर्तिकारों की आर्थिक स्थिति में सुधार होने की बात कही। अंकित कुमार ने बताया कि मूर्ति निर्माण के कार्य से पूरे वर्ष परिवार का भरण पोषण नहीं होता है । दुर्गा पूजा एवं सरस्वती पूजा में विशेषकर कला के सहारे आर्थिक लाभ होता है । अन्य महीनों में परिवार चलना मुश्किल हो जाता है। विगत वर्ष कोरोना के कारण सरकार द्वारा जारी निर्देश के आलोक में मां दुर्गा की प्रतिमा का निर्माण कई स्थानों पर नहीं किया जा सका था। अधिकांश मंदिर और पंडालों में साज सजावट की स्थिति भी नगण्य थी। जिसके कारण मूर्ति बनाने वाले कलाकारों को आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ा था। इस वर्ष अभी तक स्थिति सामान्य रहने के कारण कलाकारों द्वारा बड़ी संख्या में मूर्तियों का निर्माण किया जा रहा है।