मधेपुरा। मुरलीगंज में शिक्षक नियोजन में व्याप्त धांधली का आडियो वायरल के बाद डीएम श्याम बीमारी मीणा ने दो स्तरीय जांच कमेटी का गठन किया है। मधेपुरा के अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुधीर रंजन को अध्यक्ष व एसडीपीओ अजय नारायण को सदस्य बनाया गया है। जांच दल को आदेश दिया गया कि सभी तत्वों की संयुक्त रूप से जांच पड़ताल कर सारगर्भित संयुक्त जांच प्रतिवेदन अपने स्पष्ट मंतव्य के साथ तीन दिनों के अंदर उपलब्ध करा दें।
दूसरी ओर जानकारी मिली है कि इस मामले में विभाग तह तक जाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए बीईओ का मोबाइल डिटेल को खंगाला जा सकता है। वहीं, बीईओ के करीबियों का भी डिटेल निकाला जा सकता है। मामले को तूल पकड़ता देख उनके कई नजदीकी संबंध रखने वाले अब हर साक्ष्य को छुपाना शुरू कर दिया है। मालूम हो कि आडियो वायरल का खबर जागरण में छपने के बाद शिक्षा मंत्री ने बीईओ को बर्खास्त कर दिया था। शिक्षक नियोजन के खेल में भले ही सरकार भद पिटते देख आनन फानन में बीईओ को निलंबित कर दिया है, लेकिन इस शतरंज के बिसात का अगला शिकार कौन होगा, यह सरकार के जांच की पारदर्शित पर निर्भर करता है। लोगों का कहना है कि इस खेल में केवल बीईओ ही नहीं बल्कि अन्य खिलाड़ी भी शामिल हैं। आडियो में हुई वार्ता के आधार पर बीईओ से लेकर कई वरीय अधिकारियों का भी नाम लिया है। ऐसे में चर्चा का बाजार गर्म है कि कार्रवाई क्या केवल बीईओ तक सीमित रह जाएगा या फिर निगरानी विभाग पूरे जांच के मामले को आगे तक ले जाएगा। शिक्षक संघ से जुड़े एक नेता ने बताया कि आडियो में बताए गए सभी लोगों की संलिप्ता की भी जांच होनी चाहिए। वहीं पूरे मामले में बीईओ ने बीडीओ का नाम लिया है। यद्यपि बीडीओ ने आरोप को बेबुनियाद बताया है।
कुमारखंड में प्रतिनिधि बनने के लिए समीकरण साधने में जुटे प्रत्याशी यह भी पढ़ें