सहरसा। बलुआहा निवासी सुरेन्द्र प्रसाद गुप्ता द्वारा महिषी थाना में अपने 14 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के विद्यालय जाने के क्रम में फिरौती को लेकर अपहरण किए जाने की आशंका जताते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।
इस मामले में महिषी थाना में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि उनका पुत्र गत 28 अगस्त को सुबह के करीब सात बजे अपने विद्यालय विकास विद्यालय बरियाही के लिए निकला था लेकिन वो विद्यालय नहीं पहुंचा। शाम को जब वो वापस नहीं लौटा तो उसकी खोज शुरू की गई। इसको लेकर सगे-सबंधियों से भी पूछताछ की गई लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल सका है। उन्हें आशंका है कि उनके पुत्र का फिरौती के लिए किसी बदमाश द्वारा अपहरण कर लिया गया है। वहीं इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि सोमवार की देर शाम उन्हें इस आशय का आवेदन प्राप्त हुआ है। आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर लापता लड़के की तलाश शुरू कर दी गई है।