हर दिन पांच हजार लोगों को लगाया जाएगा कोरोना टीका

सहरसा। कोरोना टीकाकरण महाअभियान की सफलता के लिए सोमवार को प्रखंड सभागार बैठक आयोजित की गई। बीडीओ ने अध्यक्षता में आयोजित बैठक में हर दिन पांच हजार से अधिक लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। बीडीओ आर्य गौतम ने कहा कि प्रखंड में हर दिन 55 सौ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य को पूरा करने के लिए 19 टीम लगाए जा रहे हैं। प्रति टीम द्वारा 300 लोगों को टीकाकरण किया जाएगा। बीडीओ ने कहा प्रथम डोज लेने के 84 दिन पूर्ण करनेवाले को दूसरा डोज दिया जाएगा। उन्होंने सभी पंचायत सचिव को जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लोगों को वेक्सीन लेने के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया। बैठक में सीओ सुक्रान्त राहुल, पीएचसी प्रभारी डा. बबीता कुमारी, पीओ मुकेश कुमार, बीपीएम सूरज कुमार, मुखिया इंद्रद्रेव यादव, वीरेन्द्र कुमार, मो.मुकेश, शबीर आलम सहित सभी विभागीय अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।


अन्य समाचार