नौ मतदान केद्रों के नाम परिवर्तन के लिए भेजा गया प्रस्ताव

सहरसा। प्रशासनिक महकमे में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी तेज हो गई है।

प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी विनय मोहन झा से पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों को लेकर 10 सहायक मतदान केंद्र सहित कुल 259 मतदान बनाए गए हैं जिनमें से 10 मतदान केंद्रों के नाम में परिवर्तन करने का प्रस्ताव प्रखंड स्तर से भेजा गया है। उनमें ऐसे विद्यालय पर बने बूथों के नाम परिवर्तन का प्रस्ताव भेजा गया जिन विद्यालयों के नामों में परिवर्तित हो चुके हैं।
ज्ञात हो कि महिषी उत्तरी पंचायत के राजकीय अनुसूचित मवि महिषी का नाम पूर्व में हरिजन मवि महिषी था। इस विद्यालय पर बूथ संख्या 186, 187, 188 एवं 189 अवस्थित है जबकि प्राथमिक विद्यालय चौरनियां को अब उत्क्रमित मवि चौरनियां के नाम से जाना जाता है। इस विद्यालय पर बूथ संख्या 219 एवं 220 अवस्थित है। प्राथमिक विद्यालय धपारी अब उर्दू प्राथमिक विद्यालय धपारी के नाम से जाना जाता है। इस विद्यालय पर बूथ संख्या 10 और सहायक बूथ संख्या 10 क अवस्थित है। वहीं प्राथमिक विद्यालय जलई पुनर्वास को अब उर्दू प्राथमिक विद्यालय जलई पुनर्वास के नाम से जाना जाता है। इस विद्यालय पर बूथ संख्या 20 और सहायक बूथ 20 क बनाए गए हैं तथा कन्या मध्य विद्यालय मैना को अब बालिका मध्य विद्यालय मैना के नाम से जाना जाता है। इस विद्यालय पर बूथ संख्या 243 बनाया गया है।

अन्य समाचार