सहरसा। कोरोना टीकाकरण के लिए दूसरा डोज देने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। पहला डोज ले चुके लोगों को दूसरी डोज देने के लिए डीएम कौशल कुमार ने अभियान चलाने का निर्देश दिया है।
----
दूसरी डोज लेना जरूरी
----
जिलाधिकारी कौशल कुमार ने जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी कुमार विवेकानंद को जिले के लोगों को दूसरी डोज देने के लिए विशेष अभियान चलाने के बारे में निदेश देते हुए कहा कि आज से 22 अगस्त तक दूसरी डोज देने के लिए विशेष अभियान चलाया जाना है। उन्होंने कहा जिले में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए बड़े पैमाने पर कार्यक्रम, मेगा ड्राइव, टीका एक्सप्रेस, स्पेशल ड्राइव आदि चलाते हुए लोगों को लगातार कोरोना का पहला डोज दिया गया था। उनको दूसरा डोज लगाने का समय हो चुका है। चरणबद्ध तरीके से यदि उनको दूसरा डोज देना आरंभ नहीं कर दिया जाता है तो इनकी संख्या अचानक बढ़ सकती है। बताया कि सभी लोगों को दूसरा डोज लेना आवश्यक है।