सहरसा। कोसी नदी का डिस्चार्ज एक लाख क्यूसेक से नीचे चला गया है। शुक्रवार की दोपहर बाद दो बजे वीरपुर बराज पर कोसी नदी का जलस्त्राव 99 हजार क्यूसेक मापा गया। पहली बार दो जुलाई को नदी का जलस्त्राव एक लाख क्यूसेक हुआ था। इससे पहले मानसून के आगमन से दो जुलाई तक नदी का जलस्तर सामान्य बना रहा। नदी का जलस्तर में लगातार हो रही कमी से कटाव हो रहा है। सीओ अनिल कुमार ने बताया कि स्थिति पर नजर रखने के लिए हल्का कर्मचारियों को संबंधित राजस्व ग्राम में बने रहने का निर्देश दिया गया है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अगस्त माह में पहली बार नदी के जलस्तर में इस तरह की कमी देखी जा रही है।