रकिया में लगातार हो रहे चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत

सहरसा। बिहरा थाना क्षेत्र के रकिया गांव में लगातार हो रहे चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत हैं। ग्रामीण अब रतजगा करने की योजना बना रहे हैं।

----------
केस स्टडी एक
-------
बुधवार की रात रकिया गांव स्थित वार्ड नंबर दो में अज्ञात चोरों ने भूपेंद्र सिंह के घर में 25 हजार नगद समेत तीन लाख की जेवरात व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। जबकि घटना की रात गृहस्वामी सपरिवार अलग-अलग तीन कमरों में सोये हुए थे। देर रात अज्ञात चोरों ने कमरे में सोये गृहस्वामी को बाहर से कुंडी लगा घर में ही बंद कर दिया। तथा बंद स्टोर रुम का ताला तोड़कर आलमीरा, ट्रंक एवं बक्सा को बाहर वीरान स्थल पर ले जा कर सारा सामान लेकर चलते बने।

---------
केस दो
----------
दो दिन पूर्व रविवार की रात रकिया वार्ड नंबर पांच के निवासी पुलिस जवान वेदानंद सिंह के बंद घर को निशाना बना जेवरात समेत कीमती सामान की चोरी कर लिया। इसी रात गांव के ही जंग बहादुर सिंह के घर को निशाना बना 25 हजार नगद समेत लगभग पांच लाख की जेवरात व अन्य कीमती सामान की चोरी कर लिया। घटना की रात गृहस्वामी जंग बहादुर सिंह बाहर के एक कमरे में सोये हुए थे। तथा बीमार पड़े एक सदस्य के इलाज कराने स्वजन जिला मुख्यालय स्थित एक नर्सिंग होम में थे। बेखौफ चोरों ने कमरे में सोये गृहस्वामी को बाहर से हैंडल लगाकर घर में बंद कर दिया। तथा आराम से घटना को अंजाम दिया गया।लगातार हो रहे चोरी घटना से भयभीत ग्रामीण जिला प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाया है। थानाध्यक्ष प्रमोद झा कहते हैं कि घटना को लेकर पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

अन्य समाचार