शौच के लिए निकले युवक की हत्या कर शव आंगन में फेंका

सहरसा। महिषी थाना क्षेत्र के बलुआहा में जमीन विवाद में अहले सुबह शौच करने निकले 28 वर्षीय राजेश साह की हत्या कर दी गई। स्वजनों ने शव को सुबह में आंगन में देखा। घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी सोनी देवी ने अपने ही गांव के दशरथ साह सहित आठ लोगों पर हत्या का मामला दर्ज करवाया है।

जानकारी के अनुसार, युवक की अपनी पुश्तैनी जमीन को लेकर गोतिया के भाई दशरथ साह के साथ पिछले 25- 30 वर्षो से विवाद चल रहा था। स्वजनों ने बताया कि अधिकांश पुश्तैनी जमीन को आरोपित ने कब्जा कर रखा है। इस बीच दो-तीन दिन पूर्व राजेश द्वारा विवादित जमीन का कुछ हिस्सा दूसरे के हाथों बेच दिया गया। बेची गई जमीन भी आरोपित के ही कब्जे में थी। स्वजनों का मानना है कि उक्त जमीन को बेचना ही राजेश की हत्या का कारण बन गया।

---
जमीन बेचकर रोजगार करना चाहता था राजेश
--- -
ग्रामीणों के अनुसार, राजेश अभी बेरोजगार था और जमीन बेचकर मिलने वाली राशि से कोई रोजगार खड़ा करना चाहता था ताकि उसे अपनी मां, छोटे भाई, पत्नी और दो बच्चों की परवरिश करने में कठिनाई न हो। वो अपने परिवार का एकलौता कमाऊ सदस्य था। उसके कंधे पर विधवा मां, एक छोटा भाई ,पत्नी के अतिरिक्त चार वर्षीय बेटी और डेढ़ वर्षीय बेटे की परवरिश की जिम्मेवारी थी। गोतिया द्वारा अधिकांश जमीन कब्जा कर लेने के बाद परिवार चलाने में भी कठिनाई हो रही थी।
इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

अन्य समाचार