घर में नौकर हो तो सावधान हो जाइए..

सहरसा। घर में नौकर हो तो सावधान हो जाइए। घर की महिलाओं की अश्लील फोटो खींचकर उसे वायरल की धमकी देने वाला दुकान का ही स्टॉफ निकला। पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो जिस नंबर से फोटो वायरल करने के लिए रुपये की मांग की जा रही थी। उस नंबर को खंगालने पर फोन नंबर एक दुकान में काम करनेवाले स्टाफ का ही निकला है। इसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। इस घटना के बाबत मुकेश (काल्पनिक नाम) ने सदर थाना में अपने ही स्टाफ नीतेश कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराया है। दर्ज मामले में कहा है कि दुकान का ही स्टाफ घर की महिला सदस्यों की अश्लील फोटो खींचकर उसे वायरल करने की धमकी दे रहा था। वायरल नहीं करने की धमकी देकर रुपयों की मांग की जा रही थी। सदर पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसीलिए घर में किसी को रखते वक्त उनकी गतिविधि पर हर हमेशा नजर बनाए रखें।


अन्य समाचार