सहरसा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के आलोक में हर विधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच स्वास्थ्य उपकेंद्र एवं एक-एक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जाएगा। मॉडल प्राक्कलन के आधार पर कुल 20 नये स्वास्थ्य उपकेंद्र एवं चार नये अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा बनमा ईटहरी, सोनवर्षा, कहरा एवं पतरघट प्रखंड में एक-एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराने की स्वीकृति दी गई है। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि सोनवर्षा विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत लक्ष्मीपुर एवं किशनपुर पतरघट प्रखंड, बराही एवं बसनही सोनवर्षा प्रखंड तथा सुगमा बनमा ईटहरी में स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण प्रस्तावित है। इसी प्रकार सहरसा विधान सभा क्षेत्र के कहरा प्रखंड बसौना एवं धमसैनी, सौरबाजार प्रखंड में कांप, धनछोहा एवं खजुरी, सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड में बघवा, सकड़ा पहाड़पुर, सलखुआ प्रखंड में चौराही एवं चानन तथा महिषी प्रखंड के मैना में स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण प्रस्तावित है। महिषी विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत नवहट्टा प्रखंड में मुरादपुर, बराही एवं डरहार, महिषी प्रखंड में आरापट्टी तथा पंचगछिया में मेनहा में स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त सोनवर्षा विधान सभा क्षेत्र में मंगवार सहरसा के भरौली, सिमरीबख्तियारपुर विधान सभा क्षेत्र के कबीराधाप, महिषी विधान सभा क्षेत्र में तेलवा में नये अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण प्रस्तावित है। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी नौ अगस्त सीएम द्वारा सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का शिलान्यास किया जाएगा। प्रस्तावित सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण हेतु निविदा प्रकाशित की गई है। सभी अंचलाधिकारियों को भूमि चिह्नित कर सीमांकन करने का निर्देश दिये गये है। प्रस्तावित चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को प्रखंड मुख्यालय में हीं निर्माण हेतु भूमि के चयन का निर्देश दिया गया।।
----
फिर बढ़ने लगे हैं कोरोना के मरीज
----
सहरसा: पिछले सात-आठ दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले में वृद्धि हुई है। सोमवार को 10 मामले मिले हैं। डीएम ने कहा कि कोरोना के मामले मिलने पर लोगों को सतर्क रहना जरूरी है। मास्क व शारीरिक दूरी का पालन सभी लोग करें। बताया कि जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिये गये। उन्होंने प्रतिदिन चार हजार लोगों के कोरोना जांच का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि नये संक्रमण मामलों में ट्रेंड एवं ट्रेकिग की भी जानकारी जांच के दौरान ली जा रही है। डीएम ने सहरसा नगर क्षेत्र एवं आसपास के क्षेत्र सहित कहरा प्रखंड अन्तर्गत शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने को कहा है। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत 77 प्रतिशत लोगों को टीकाकरण से आच्छादित किया गया है। जिलास्तर पर यह 25 प्रतिशत है।