मधेपुरा। माडल थाने में बकरीद पर्व को लेकर बीडीओ राजकुमार चौधरी की अध्यक्षता में रविवार को शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में उपस्थित लोगों से क्षेत्र में शांतिपूर्वक पर्व मनाने की अपील की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि इस क्षेत्र में हिदू व मुस्लिम आपस में मिलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में आजतक सभी पर्वो को मनाते आए हैं। पर्वो में चाहे होली हो या ईद, दिवाली हो या बकरीद, दशहरा हो या मुहर्रम हम सभी लोग एक दूसरे को सहयोग करते हैं। इस क्षेत्र में सदियों से हिदू व मुस्लिम परिवार के बीच भाईचारे का रिश्ता रहा है। विधि व्यवस्था संधारण के लिए पूरे क्षेत्र में पदाधिकारीयों को तैनात किया गया है। सिंहेश्वर थाना सुरक्षित सह गश्ती बीडीओ राजकुमार चौधरी व प्रशिक्षु डीएसपी सह संजीव कुमार, सिंहेश्वर बाजार पंचायती राज पदाधिकारी कालीचरण व पुअनि ठाकुर धनेश कुमार सिंह, झिटकिया अमरेंद्र कुमार व गणेश प्रसाद सिंह, मंसूरी टोला सीओ आदर्श गौतम व मनोज कुमार पासवान, इस्लामपुर टोला बिजेंद्र यादव व सुरेंद्र साव, सुखासन बिजेंद्र कुमार व विनोद कुमार, बैरबन्ना में रामेश्वर साफी, भवानीपुर में साधुशरण राय व संजीव कुमार, गहुमनी में विनय शंकर प्रसाद, लालपुर में विजय कुमार व कृष्णा कुमार सिंह, गौरीपुर में बीरेंद्र कुमार व राजेश कुमार, बुढावे शशिकांत कुमार व रामेश्वर राय, रामपट्टी में रौशन कुमार व गंगा सागर चौधरी, पटोरी में अभिषेक कुमार व उमेश कुमार सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया है। बीडीओ ने बताया कि आगे पंचायत चुनाव होने के कारण कुछ लोग शरारत जरूर करेंगे कहीं भी ऐसे शरारती तत्व दिखे तो सिधे तौर पर पदाधिकारियों को संपर्क कर जानकारी दें। मौके पर एसआई रामेश्वर साफी,इस्तियाक आलम, प्रमोद मिश्र, राजेश कुमार झा, बैजनाथ ऋषिदेव, राजीव कुमार, शंभू मंडल, जयकांत यादव, मिथिलेश कुमार, अमरेंद्र नारायण सिंह आदि मौजूद थे।