अब 50 बच्चों की मुफ्त में होगी इंजीनियरिग की पढ़ाई

सहरसा। प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के अनुरोध पर अब 50 बच्चों को इंजीनियरिग की चार साल की पढ़ाई नि:शुल्क दी जाएगी। निजी स्कूलों के कर्मी एवं उनके बच्चों को यह सुविधा मिलेगी।

यह जानकारी देते हुए एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष भीडी थॉमस ने खुशी जताते हुए कहा कि प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद के प्रयास से आरडी इंजीनियरिग कॉलेज प्रबंधन समिति ने कोरोना से प्रभावित परिवार के 50 बच्चों को चार साल की इंजीनियरिग की पढाई मुफ्त में कराने का निर्णय लिया है। कहा कि पिछले 16 महीनों से कोरोना की वजह से लाखों लोगों की नौकरियां एवं रोजगार खत्म हो गयी थी। खासकर वैसे बच्चे जिनके अभिभावक की मृत्यु हो चुकी हो, उनका भविष्य अंधकार में दिखाई देने लगा। कॉलेज प्रबंधन समिति ने ऐसे बच्चों को नि:शुल्क पढाई का बीड़ा उठाया है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा कि आरडी इंजीनियरिग कॉलेज टेक्निकल कैंपस के निदेशक डा. संजीव शर्मा ने एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद के निवेदन को स्वीकार किया है। प्राइवेट स्कूल के कर्मी एवं उनके बच्चों को चार साल की इंजीनियरिग की पढाई नि:शुल्क पढ़ाई जाएगी। हॉस्टल की फीस तथा किताबों के पैसे नहीं लिए जाएंगे। बच्चों को केवल अपने खाने का एवं यूनिवर्सिटी एग्जामिनेशन फीस की व्यवस्था करनी होगी। इतना ही नहीं एसोसिएशन कमजोर वर्ग एवं जरूरतमंद बच्चों को पचास फीसद स्कॉलरशिप एवं हॉस्टल में में रहने की फ्री सुविधा दी जाएगी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि इच्छुक छात्र व छात्रा 20 जुलाई तक पहले नामांकन के लिए एसोसिएशन के प्रधान कार्यालय में संपर्क करने को कहा है। प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष भीडी थॉमस ने कहा कि सहरसा जिले से भी निजी स्कूल के कर्मियों के बच्चों की तलाश की जा रही है।

अन्य समाचार