पांचवें दिन भी जानकी एक्सप्रेस का परिचालन रहा रद

सहरसा। पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर- दरभंगा के बीच रेल पुल संख्या एक पर बाढ़ का पानी के बढ़ते दबाब को लेकर सहरसा से चल रही दो ट्रेनों का परिचालन कई दिनों से रद कर दिया गया है जिससे यात्री परेशान है।

जयनगर- मनिहारी- जयनगर के बीच चल रही 05283 एवं 05284 जानकी एक्सप्रेस को पांचवे दिन गुरूवार 15 जुलाई को भी रद कर दिया है। लगातार पांच दिनों से जानकी एक्सप्रेस का परिचालन रद किया जा रहा है। जानकी एक्सप्रेस सहरसा होकर ही आती जाती है। यह ट्रेन कोसी क्षेत्रवासियों के लिए सुविधाजनक ट्रेन है। सहरसा से पटना राजधानी जाने के लिए दिन में चल रही 03227 एवं 03228 इंटरसिटी एक्सप्रेस को भी तीसरे दिन 15 जुलाई को रद कर दिया गया है। यह ट्रेन सहरसा से बरौनी होते हुए राजेंद्र नगर तक जाती है। इस ट्रेन के रद होने से यात्रियों की परेशानी बढ गयी है। कोरोना काल में एक तो पहले से ही कम ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसके बाद भी चल रही ट्रेन को रद किए जाने से यात्री परेशान हो जाते है। इससे रेल के लाखों रूपये का राजस्व का भी प्रतिदिन नुकसान हो रहा है। पूर्व मध्य रेल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चंद्र ने कहा कि मुक्तापुर- समस्तीपुर स्टेशन डाउन लाइन के मध्य रेल पुल संख्या एक पर बाढ के पानी के बढते स्तर को देखते हुए संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा के मद्देनजर 15 जुलाई को जानकी एक्सप्रेस एवं इंटरसिटी के परिचालन को रद किया गया है। रेल प्रशासन द्वारा स्थिति पर गहन निगरानी रखी जा रही है। स्थिति अनुकूल होते ही ट्रेनों का परिचालन पूर्ववत प्रारंभ किया जाएगा।
कोसी में डेयरी सोसाइटी के प्रयास से बढ़ेगा दुग्ध उत्पादन यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार