सहरसा। अनुमंडल मुख्यालय हरिवंश मध्य विद्यालय एवं प्लस टू उच्च विद्यालय में प्रखंड के 17 पंचायतों के लिए बेसिक ग्रेड एक से पांच वर्ग के लिए पंचायत शिक्षकों के नियोजन को लेकर काउंसिलिग पूरी हुई। प्रखंड के 17 पंचायतों 24 सामान्य वर्ग एवं उर्दू विषय के 23 पदों के लिए यानी कुल 47 पदों के लिए काउंसिलिग कराई गई। शिक्षक नियोजन को लेकर किए जा रहे हैं काउंसिलिग के दौरान अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच की गई और जांच उपरांत उस का मेघा सूची के अनुसार रोस्टर के मुताबिक नियोजन किया गया। इस पूरी प्रक्रिया के लिए नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किए गए सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जियाउल हक खान ने बताया कि सामान्य वर्ग में 24 रिक्तियों के विरुद्ध मात्र 18 अभ्यर्थी काउंसलिग में उपस्थित हुए जिनका नियोजन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि 17 पंचायत में उर्दू शिक्षकों के पद के लिए 23 अभ्यर्थियों के व्यक्तियों के विरुद्ध मात्र दो अभ्यर्थी उपस्थित हुए जिनका नियोजन कर लिया गया उन्होंने बताया कि उर्दू पद के लिए सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड के 17 पंचायतों में अब भी 21 पद खाली रह गया।
कोसी में डेयरी सोसाइटी के प्रयास से बढ़ेगा दुग्ध उत्पादन यह भी पढ़ें
---
अनियमितता की शिकायत
----
पहाड़पुर के मुखिया मंजू कुमारी ने वरीय पदाधिकारी से शिकायत कर कहा कि मुखिया पंचायत नियोजन इकाई का अध्यक्ष होते हैं बावजूद इसके अध्यक्ष से अनुशंसा एवं हस्ताक्षर कराए बिना मेघा सूची प्रकाशित कर दिया। जिसमें बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गई। पंचायत समिति सदस्य रघुनंदन सिंह ने कहा कि काउंसिलिग में दिशा निर्देश का अनुपालन नहीं किया गया है।
----
नियोजित किए गए अभ्यर्थियों के चेहरे पर थी मुस्कान
----
नियोजित किया गये पंचायत शिक्षक राहुल रंजन,रेखा कुमारी,मु.एहसान,त्रिभुवन कुमार,उषा कुमारी,अमरेंद्र कुमार,पप्पू कुमार,अशोक यादव,प्रमोद कुमार,गंगा दास, जय देव कृष्ण,मु. मुंतजीर आलम,खुशबू कुमारी,सुरेश लाल दास,आकंछा भारती,दीपक कुमार,राज ड्यूटी रानी, संजू कुमारी,मुनेश्वर कुमार,प्रियंका प्रिया सहित अन्य के चेहरे पर खुशी दिखी।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप