कई गांव में फैलने लगा है कोसी नदी का पानी

सहरसा। कोसी नदी के जलस्तर में हो रहे उतार -चढ़ाव के कारण प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में कोसी नदी का पानी फैलने लगा है। कई गांव बाढ़ के पानी से घिर चुका है। इसकी वजह से खेत खलिहान पूरी तरह से डूब गया है। लोग नाव से आवागमन करने लगे हैं। सहुरिया पंचायत के तरहा महादलित टोला का मुख्य सड़क से संपर्क भंग हो गया है। पशुचारा की किल्लत होने लगी है।

प्रखंड क्षेत्र के जमालनगर पंचायत के परसबन्नी, प्रियनगर, लालपुर, बादशाहनगर सहुरिया पंचायत के तरहा, सहुरिया, ठढि़या, बहुअरवा, हराहरी, परसाहा, मनियां, भेरहा, अम्माडीह सहित विभिन्न दर्जनों गांव पानी से गांव घिर गया है। खासकर पशुपालकों की परेशानी काफी बढ़ गई है। लोगों ने बताया कि नाव ही आवागमन का माध्यम रह गया है। प्रशासनिक स्तर पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो रही है। सीओ अक्षयवट तिवारी ने बताया कि ऐसी कोई सूचना नहीं है। क्षेत्र का जायजा लेकर वरीय अधिकारी को रिपोर्ट भेज दिया जाएगा।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार