गोलीकांड में जख्मी युवक अस्पताल से हुए गायब, तलाश में जुटी पुलिस

सहरसा। बिहरा थाना क्षेत्र के सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग स्थित मनहरा पुल के समीप रविवार की रात गोलीकांड में जख्मी हुए दो युवक के इलाज के दौरान सदर अस्पताल से गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। गायब दोनों जख्मी का बिहरा पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।

बिहरा थाना क्षेत्र के सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग स्थित मनहरा पुल के समीप मनहरा के निवासी रामप्रवेश यादव एवं विजय यादव गोली लगने से जख्मी हो गये थे। जख्मी द्वारा लूट में असफल होने एवं पकड़े जाने के भय से बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मार जख्मी करने की बात पुलिस को बताई गई थी। जख्मी दोनों युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था, किंतु सोमवार को जब जख्मी का फर्द बयान लेने बिहरा पुलिस सदर अस्पताल पहुंची तो जख्मी दोनों युवक अस्पताल से गायब पाए गए। अस्पताल में खोजबीन की गई परंतु वो नहीं मिले। दोनों युवक अस्पताल प्रबंधन को बिना सूचना दिए ही गायब पाए गए। अस्पताल से गायब होने की आशंका होते ही बिहरा पुलिस द्वारा जख्मी के मनहरा स्थित आवास पर तलाश की गई, मगर स्वजनों ने दवा लेने बाजार जाने की बात बताई। पुलिस को आशंका है कि गोली बदमाशों ने नहीं मारी बल्कि खुद ही गोली लगी है। पुलिस इस विदु पर छानबीन कर रही है जिसकी जानकारी जख्मी को होते ही वो अस्पताल से गायब हो गये हैं। सच्चाई क्या है इस बात का खुलासा तो जांच के बाद ही होगा। फिलहाल इस घटना को लेकर आम लोगों के बीच चर्चा का बाजार गर्म है।

--------------
फर्द बयान लेने सदर अस्पताल पहुंचे तो जख्मी दोनों युवक बिना सूचना के गायब पाए गए।गायब दोनों जख्मी की तलाश जारी है। जख्मी के मिलने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।
प्रमोद झा , थानाध्यक्ष , बिहरा।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार