सहरसा। चर्चित पूर्व प्रखंड प्रमुख विनोद चौरसिया हत्याकांड के मुख्य आरोपित नीतीश कुमार को पुलिस ने पटोरी स्थित उनके पैतृक आवास पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नीतीश पटोरी स्थित अपने आवास पर आया है। यह सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रमोद झा के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने उनके आवास को घेरकर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित विगत दो वर्षों से फरार बताया जा रहा था। फरार रहने के कारण उनके घर को पुलिस प्रशासन ने कुर्क भी किया गया था। ज्ञात हो कि छह नवंबर 2019 को दिन दहाड़े पटोरी बाजार स्थित नवहट्टा मोड़ के समीप अंधाधुंध गोलीबारी कर पूर्व प्रमुख की हत्या कर दी गई थी।
साइड लेने के चक्कर में ट्रक से टकराकर युवक की मौत यह भी पढ़ें
इस हत्याकांड के नामजद दो आरोपित को जहां अनुसंधान के दौरान साक्ष्य के अभाव में निर्दोष बता कांड से अलग कर दिया गया। वहीं अन्य न्यायिक हिरासत में हैं जबकि मुख्य आरोपित नीतीश को गुप्त सूचना के आधार पर पटोरी स्थित आवास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप